menu-icon
India Daily

Nipah virus cases: केरल में निपाह वायरस का कहर, 425 से ज्यादा लोग आये चपेट में, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

Nipah virus cases: केरल में निपाह वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मलप्पुरम, पलक्कड़ और कोझिकोड में 425 से अधिक लोग निगरानी में हैं. सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. निपाह वायरस के लक्षणों में तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, मस्तिष्क में सूजन शामिल हैं. लोगों को सतर्कता और बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Nipah virus
Courtesy: Social Media

Nipah virus cases: केरल में एक बार फिर निपाह वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था अलर्ट पर आ गई है. मलप्पुरम, पलक्कड़ और कोझिकोड जैसे जिलों में निपाह के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 425 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें मलप्पुरम से 228, पलक्कड़ से 110 और कोझिकोड से 87 लोग शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि सभी संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनके सैंपल की जांच की जा रही है. राज्य सरकार ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और संवेदनशील इलाकों में मेडिकल टीमों की तैनाती की जा चुकी है. टेस्टिंग, ट्रैकिंग और आइसोलेशन की प्रक्रिया को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

वायरस के लक्षण

निपाह वायरस एक जूनोटिक वायरस है, जो जानवरों, विशेषकर फल खाने वाले चमगादड़ों से इंसानों में फैलता है. यह वायरस न केवल तेजी से फैलता है, बल्कि इसकी मृत्यु दर भी अधिक होती है. इससे संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, उल्टी और मस्तिष्क में सूजन जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. कई मामलों में यह मानसिक भ्रम या बेहोशी तक ले जाता है.

निपाह वायरस के फैलने के कारण

  • संक्रमित चमगादड़ों द्वारा खाए गए फल या उनकी लार से संक्रमित वस्तु को छूना या खाना
  • संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना
  • संक्रमित जानवरों से संपर्क

बचाव के लिए उपाय

  • गिरे हुए या चमगादड़ों द्वारा खाए गए फलों से परहेज करें.
  • बीमार व्यक्ति से दूरी बनाएं और मास्क पहनें.
  • अपने हाथों को बार-बार हाथ धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें.
  • खेतों या पशुओं के पास जाने से बचें.
  • सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

सरकार और स्वास्थ्य विभाग लोगों से संयम बरतने की अपील की है. साथ दिये गये निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी है ताकि संक्रमण को काफी हद तक सीमित किया जा सके. हालांकि अगर सावधानी बरती जाए तो इसे फैलने से रोका जा सकता है. जिससे आप और आपका परिवार दोनों सुरक्षित रहेंगे.