Nipah virus cases: केरल में एक बार फिर निपाह वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था अलर्ट पर आ गई है. मलप्पुरम, पलक्कड़ और कोझिकोड जैसे जिलों में निपाह के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 425 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें मलप्पुरम से 228, पलक्कड़ से 110 और कोझिकोड से 87 लोग शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि सभी संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनके सैंपल की जांच की जा रही है. राज्य सरकार ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और संवेदनशील इलाकों में मेडिकल टीमों की तैनाती की जा चुकी है. टेस्टिंग, ट्रैकिंग और आइसोलेशन की प्रक्रिया को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
निपाह वायरस एक जूनोटिक वायरस है, जो जानवरों, विशेषकर फल खाने वाले चमगादड़ों से इंसानों में फैलता है. यह वायरस न केवल तेजी से फैलता है, बल्कि इसकी मृत्यु दर भी अधिक होती है. इससे संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, उल्टी और मस्तिष्क में सूजन जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. कई मामलों में यह मानसिक भ्रम या बेहोशी तक ले जाता है.
सरकार और स्वास्थ्य विभाग लोगों से संयम बरतने की अपील की है. साथ दिये गये निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी है ताकि संक्रमण को काफी हद तक सीमित किया जा सके. हालांकि अगर सावधानी बरती जाए तो इसे फैलने से रोका जा सकता है. जिससे आप और आपका परिवार दोनों सुरक्षित रहेंगे.