menu-icon
India Daily

Nashik Accident: नासिक में भीषण सड़क हादसा, कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 2 साल के बच्चे ने भी गंवाई जान

बुधवार देर रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की जान चली गई. मृतकों में एक 2 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है. यह हादसा डिंडोरी कस्बे के पास वाणी रोड पर हुआ, जब एक कार और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. इस टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे नहर में जा गिरे, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Nashik Accident
Courtesy: social media

Nashik Accident: महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार देर रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की जान चली गई. मृतकों में एक 2 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है. यह हादसा डिंडोरी कस्बे के पास वाणी रोड पर हुआ, जब एक कार और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. इस टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे नहर में जा गिरे, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया.

कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में 7 लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार कार में सवार सात लोग एक रिश्तेदार के बेटे के जन्मदिन समारोह से नासिक शहर से वापस लौट रहे थे. कार, एक मारुति ऑल्टो में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और एक 2 साल का बच्चा सवार था. दूसरी ओर मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत नासिक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी

हादसा रात करीब 12 बजे हुआ. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन नहर में जा गिरे. सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया. बचाव दल को वाहनों को नहर से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तारी को हादसे की वजह माना जा रहा है.

तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण होते हैं हादसे

यह हादसा नासिक में हाल के दिनों में हुए सबसे दुखद सड़क हादसों में से एक है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण हादसे होते हैं. पुलिस ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है. इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है.

सम्बंधित खबर