Man Kills His Live-in Partner: आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनासीमा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने वेश्यावृत्ति से इनकार करने पर चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना राजोलू मंडल के बी सवारम गांव के सिद्धार्थ नगर में बुधवार रात घटी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. आइए, इस मामले की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं.
पीड़िता, ओलेटी पुष्पा (22), अपने पति से चार महीने पहले अलग होने के बाद पिछले छह महीनों से शेख शम्मा (22) के साथ बी सवारम गांव में किराए के मकान में रह रही थी. पुलिस के अनुसार, शम्मा को हाल ही में पुष्पा पर दूसरें पुरुषों के साथ संबंध होने का शक होने लगा था. वह कथित तौर पर उस पर वेश्यावृत्ति में शामिल होने के लिए दबाव डाल रहा था और शराब के नशे में अक्सर उससे झगड़ा करता था.
बुधवार रात करीब 10 बजे दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जब शम्मा ने फिर से पुष्पा पर सेक्स वर्क के लिए दबाव बनाया. पुष्पा के इनकार करने पर शम्मा ने गुस्से में उस पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के वार से पुष्पा की छाती और पैर में गंभीर चोटें आईं, और बेहद खून निकलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जब पुष्पा की मां गंगा और उसके भाई ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो शम्मा ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस हमले ने पूरे गाँव में सनसनी फैला दी, और स्थानीय लोग सदमे में हैं.
राजोलू के सर्किल इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी शेख शम्मा फिलहाल फरार है, और उसकी तलाश के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं. पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है.