menu-icon
India Daily

‘मोदी-ट्रंप के बीच नहीं हुई पाक को लेकर बात…’ सरकार ने किया दावे का खंडन; ASEAN मीटिंग में पीएम नहीं होंगे शामिल

PM Modi To Attend Asean Virtually: खबरों के अनुसार, भारत सरकार ने ट्रंप के उस दावे का खंडन कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी और उनके बीच पाकिस्तान को लेकर चर्चा हुई थी.

Shilpa Shrivastava
‘मोदी-ट्रंप के बीच नहीं हुई पाक को लेकर बात…’ सरकार ने किया दावे का खंडन; ASEAN मीटिंग में पीएम नहीं होंगे शामिल
Courtesy: PTI X

PM Modi To Attend Asean Virtually: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में दोस्ती नजर आ रही है, लेकिन फिर भी भारत और अमेरिका के बीच तनाव लौट आया है. भारत सरकार ने इस बात से साफ इनकार किया है कि मोदी और ट्रंप ने दिवाली के दिन फोन पर पाकिस्तान को लेकर चर्चा की. बता दें कि ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ पाकिस्तान पर चर्चा की थी. 

खबरों के अनुसार, इस हफ्ते मलेशिया में आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन होने वाला है. भारत ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे. ऐसे में अगर मोदी यात्रा नहीं करते हैं तो इसका सीधा मतलब यह होगा कि ट्रंप और मोदी की मुलाकात नहीं होगी. वहीं, दूसरी तरफ, ट्रंप ने कहा कि वह मलेशिया के कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेकिन अगले महीने जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने की संभावना नहीं है, जहां पीएम मोदी के मौजूद रहने की उम्मीद है.

पीएम मोदी ने दिया था ट्रंप की दिवाली की शुभकामनाओं का जवाब:

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं. इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी पोस्ट किया था. इसमें पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत साझेदारी और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों का जिक्र किया. पीएम ने एक्स पर यह भी लिखा था कि दोनों देशों को हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहना चाहिए. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया, लेकिन उनके मैसेज से ट्रंप की इस्लामाबाद के साथ बढ़ती नजदीकियों से भारत की असहजता का संकेत मिलता है.

खबरों के अनुसार, पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत के दौरान पाकिस्तान पर चर्चा नहीं हुई. दरअसल, दो हफ्तों में यह दूसरी बार है जब भारत ने मोदी के साथ बातचीत के ट्रंप के बयानों का खंडन किया है. इससे पहले, ट्रंप ने कहा था कि मोदी ने रूस से तेल खरीदना बंद करने का वादा किया था, जिसका भारत ने भी खंडन किया था.