Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्सों में बरसात लगभग खत्म हो चुकी है. कई जगहों पर रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. IMD ने एक नया अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के अनुसार, 23 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दक्षिण भारत के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इस बदलाव का कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने दो निम्न दबाव वाले क्षेत्र बताए जा रहे हैं.
दिल्ली के मौसम की बात करें तो राजधानी में इस समय पॉल्यूशन लेवल काफी ज्यादा हो गया है, जिससे एयर क्वालिटी काफी खराब हो चुकी है. इसके चलते सरकार ने ग्रैप-2 लागू कर दिया है. इससे प्रदूषण पर काबू पाया जा सकेगा. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 24 अक्टूबर तक आसमान में बादल रहेंगे. टेम्प्रेचर की बात करें तो दिन में 31 से 33 डिग्री और रात में 18 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बदलाव दिखेगा. 25 अक्टूबर तक कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. लेकिन ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना नहीं है. सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है, जबकि तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां अगले कुछ दिनों के लिए बिजली और आंधी का अलर्ट है. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी भी हो सकती है. इसके बाद मौसम सामान्य रहेगा. यहां दिन का तापमान 18–22 डिग्री और रात का 8–12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
उत्तराखंड में भी 22 अक्टूबर को कहीं-कहीं पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. 23 से 25 अक्टूबर तक मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन पहाड़ी इलाकों में बादल और हल्की फुहारें जारी रह सकती हैं. तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ सकती है.