menu-icon
India Daily

काकद्वीप में मिली मां काली की खंडित मूर्ति, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात, बीजेपी ने TMC सरकार पर लगाए आरोप

Kali Idol Vandalized: घटना सामने आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई. राज्य में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इस मामले में टीएमसी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Kali Idol Vandalized in Kakdwip
Courtesy: X

Kali Idol Vandalized: पश्चिम बंगाल के काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को उस समय तनाव फैल गया, जब सूर्यनगर ग्राम पंचायत स्थित एक मंदिर में मां काली की मूर्ति क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली. सुबह ग्रामीणों ने मंदिर में मूर्ति को खंडित देखा तो तुरंत ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

घटना सामने आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई. राज्य में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इस मामले में टीएमसी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि जिहादी तत्वों ने मूर्ति तोड़ी और राज्य प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि 'यह दृश्य बांग्लादेश का नहीं, आज के बंगाल का है. अगर हिंदू अब नहीं जागे तो खतरा और बढ़ेगा.

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने साधा निशाना

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी राज्य सरकार की आलोचना करते हुए इसे प्रशासनिक विफलता बताया. उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार घटना को गंभीरता से लेने के बजाय मंदिर बंद कराने में व्यस्त रही. पार्टी ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपों को बताया निराधार

वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया. पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि घटना के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

घटना से नाराज ग्रामीणों ने एनएच पर लगाया जाम

घटना से नाराज ग्रामीणों ने दिन में राष्ट्रीय राजमार्ग को कई घंटों तक जाम रखा और मूर्ति के विसर्जन से इनकार कर दिया. जब प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू किया तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी. इसके बाद मूर्ति का विसर्जन संपन्न हुआ.

टीएमसी ने बीजेपी पर लगाया सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप 

टीएमसी ने इस घटना को लेकर भाजपा पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया. पार्टी के एक स्थानीय नेता ने कहा कि भाजपा बिना जांच के निष्कर्ष पर पहुंच रही है. यह सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश है.

तनाव को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार, स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण जरूर है, लेकिन नियंत्रण में है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.