menu-icon
India Daily

भाई की मौत के बाद भी इंस्टाग्राम पर पेड प्रमोशन जारी, राजा रघुवंशी की बहन क्यों हो रही बुरी तरह ट्रोल? अब दी सफाई

राजा की बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्रास्ति रघुवंशी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स को लेकर विवादों में घिर गई हैं. श्रास्ति पर नेटिजन्स ने उनके भाई की मौत के बाद प्रोमोशनल वीडियो और शादी के रील्स शेयर करने के लिए निशाना साधा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Meghalaya Honeymoon Murder Case
Courtesy: social media

Meghalaya Honeymoon Murder Case: मेघालय हनीमून मर्डर केस में राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस बीच राजा की बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्रास्ति रघुवंशी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स को लेकर विवादों में घिर गई हैं. श्रास्ति पर नेटिजन्स ने उनके भाई की मौत के बाद प्रोमोशनल वीडियो और शादी के रील्स शेयर करने के लिए निशाना साधा. अब श्रास्ति ने इस आलोचना का जवाब देते हुए सफाई पेश की है और अपनी मजबूरी बयां की.

भाई का शव मिलने के बाद पोस्ट किया था मसाज पार्लर का वीडियो

श्रास्ति ने अपने ताजा इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'अगर मैं पोस्ट ना करती, तो लोग कहते कि मैं अपने भाई के लिए आवाज नहीं उठा रही. मैंने हर मुमकिन कोशिश की कि मेरे भाई को इंसाफ मिले. मेरी पोस्ट्स मेरे दर्द को कम नहीं करतीं, बल्कि उनकी याद को जिंदा रखती हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि प्रोमोशनल वीडियो उनकी जिंदगी का हिस्सा हैं और परिवार की जिम्मेदारियों के चलते उन्हें काम करना पड़ता है. श्रास्ति ने एक मसाज पार्लर का वीडियो 6 जून को पोस्ट किया था, जो राजा का शव मिलने (2 जून) के चार दिन बाद था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया.

जब राजा और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय में लापता हुए, श्रास्ति ने सोशल मीडिया पर उनकी तलाश के लिए कई अपील्स की थीं. लेकिन कुछ यूजर्स को उनके बीच में प्रोमोशनल कंटेंट और हैशटैग्स जैसे #ट्रेंडिंग आपत्तिजनक लगे. रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, 'श्रास्ति ने दुख के बीच शादी के वीडियो और स्पा प्रमोशन डाले, जो असंवेदनशील है.' एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, 'वह अपने भाई की मौत को सोशल मीडिया क्लाउट के लिए इस्तेमाल कर रही हैं.'

सोनम और चार अन्य आरोपी गिरफ्तार

श्रास्ति ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि उनकी पोस्ट्स का मकसद जागरूकता फैलाना था, न कि फायदा उठाना. उन्होंने फैंस से उनके दुख को समझने की अपील की. इस बीच मेघालय पुलिस ने सोनम और चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और जांच जारी है. श्रास्ति ने अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग दोहराई है, लेकिन उनकी सोशल मीडिया गतिविधियां अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं.