देशभर में गर्मी का पारा तेजी से चढ़ने लगा है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में तापमान लगातार बढ़ने के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए नया 'रेड' अलर्ट जारी किया है. भीषण गर्मी की चेतावनी देते हुए IMD ने दिल्ली के लिए पहले जारी ऑरेंज अलर्ट को रेड अलर्ट में बदल दिया है.
मौसम विभाग के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, यह रेड अलर्ट बुधवार और गुरुवार तक प्रभावी रहेगा. दोपहर 2 बजे जारी बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की लहर जारी रहेगी, और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. IMD ने कहा, “दिल्ली-एनसीआर के कई स्थानों पर गर्मी की लहर की स्थिति बनी रहेगी, जहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.”
दिल्ली में तापमान 45 डिग्री के पार
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग उपकेंद्र ने अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि अयानगर में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, दोनों तापमान सामान्य से अधिक हैं. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने पीटीआई को बताया, “दिल्ली-एनसीआर में आज और कल रेड अलर्ट है, इसके बाद 13 जून को ऑरेंज अलर्ट रहेगा. 13 जून की रात को पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, जिससे कुछ राहत मिल सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी का प्रकोप
IMD के बुलेटिन के अनुसार, 11 से 14 जून तक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में गर्मी की लहर “बेहद संभावित” है. 11 और 12 जून के लिए भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली के अलावा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.
राहत की उम्मीद
IMD के अनुसार, 12 जून के बाद दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को हल्की बारिश के कारण कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रेड अलर्ट को ऑरेंज अलर्ट में बदला जा सकता है.