भाजपा ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं. एनडीए ने महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है. रविवार को भाजपा संसदीय बोर्ड ने उनके नाम पर मुहर लगाई थी. इसके बाद सोमवार को राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की.
मुलाकात की फोटो साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा- 'अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में, थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी ने अपनी लगन, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. विभिन्न पदों पर रहते हुए, उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और वंचितों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया है. उन्होंने जमीनी स्तर पर तमिलनाडु में व्यापक कार्य किया है. मुझे खुशी है कि एनडीए परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेट करने का फैसला लिया है.'.
In his long years in public life, Thiru CP Radhakrishnan Ji has distinguished himself with his dedication, humility and intellect. During the various positions he has held, he has always focused on community service and empowering the marginalised. He has done extensive work at… pic.twitter.com/WrbKl4LB9S
— Narendra Modi (@narendramodi) August 17, 2025
वहीं उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन प्रधानमंत्री की पोस्ट साझा करते हुए लिखा- 'हमारे प्रिय जननेता, हमारे परम आदरणीय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार. मुझे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने और राष्ट्र की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद.'
My heartfelt thanks to our beloved People’s leader our most respected Honourable Prime Minister Shri. @narendramodi Ji for nominating me as the NDA Vice Presidential candidate and giving me the opportunity to serve the Nation. 🙏🙏 https://t.co/OhFr3fwp9U
— CP Radhakrishnan (@CPRGuv) August 17, 2025
जानकारी के अनुसार राधाकृष्णन 21 अगस्त को औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे. पार्टी ने इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
राधाकृष्णन के साथ चार केंद्रीय मंत्री- भूपेंद्र यादव, राम मोहन नायडू, किरेन रिजिजू और प्रल्हाद जोशी रहेंगे. प्रोटोकॉल और अन्य औपचारिकताओं में ये मंत्री उनकी सहायता करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूरे चुनावी प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि रिजिजू उनके पोलिंग एजेंट की भूमिका में रहेंगे.
सोमवार शाम को एनडीए सहयोगी दलों के फ्लोर लीडरों की बैठक भी बुलाई गई है. इसमें नामांकन प्रक्रिया और रणनीति पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि सभी दल एकजुट होकर इस चुनाव को औपचारिकता में बदलना चाहते हैं. भाजपा ने 6 सितम्बर से तीन दिन का विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसमें एनडीए के सांसदों को मतदान की प्रक्रिया और उससे जुड़ी औपचारिकताओं की जानकारी दी जाएगी ताकि चुनाव के दौरान कोई गलती न हो.
यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कारण हो रहा है. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने पद छोड़ा था. अब 9 सितम्बर को नया उपराष्ट्रपति चुना जाएगा और सत्ता पक्ष ने पहले ही अपने उम्मीदवार का ऐलान कर चुनावी हवा अपने पक्ष में करने की कोशिश की है.