menu-icon
India Daily

Manipur Violence: चुराचांदपुर में बंदूकधारियों ने 4 लोगों की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मणिपुर पुलिस ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलीबारी में फंसी एक महिला की बाद में मौत हो गई. फिलहाल, इस घटना के बाद से इलाके में तनाव भरा माहौल है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Manipur violence
Courtesy: Social Media

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के के. मोंगजांग गांव में सोमवार (30 जून) की दोपहर करीब 1 बजे अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई.  पुलिस के अनुसार, यह हमला कुकी उग्रवादी समूहों के बीच चल रही गुटबाजी का परिणाम माना जा रहा है. वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलीबारी में फंसकर घायल हुई एक महिला ने बाद में दम तोड़ दिया.

सूत्रों के मुताबिक, मृतकों में कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन/कुकी नेशनल आर्मी (KNO/KNA) के डिप्टी कमांडर-इन-चीफ थंगबोई हाओकिप उर्फ थाहपी भी शामिल हैं.

हमले की जिम्मेदारी पर सस्पेंस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक किसी भी उग्रवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, और अधिकारियों ने हमलावरों की पहचान की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, पुलिस को संदेह है कि इस हमले के पीछे यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) का हाथ हो सकता है, जो KNO/KNA के साथ तनावपूर्ण संबंधों के लिए जाना जाता है.

बैन हथियारों का हमले में हुआ इस्तेमाल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से कई 5.56 मिमी खाली कारतूस बरामद किए गए हैं, जो परिष्कृत हथियारों के उपयोग की ओर इशारा करते हैं. वाहन पर कई गोलियों के निशान भी पाए गए. इस हमले ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है, और थाहपी जैसे वरिष्ठ कमांडर की हत्या से जवाबी हिंसा की आशंका बढ़ गई है. प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और जांच शुरू कर दी है.

घटना के बाद से क्षेत्र में बढ़ता तनाव

इस हमले ने मणिपुर में कुकी समुदाय के विभिन्न उग्रवादी गुटों के बीच चल रहे संघर्ष को और उजागर किया है. थाहपी की हत्या से स्थिति और बिगड़ सकती है, जिसके चलते स्थानीय लोग और प्रशासन दोनों चिंतित हैं. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए हैं, ताकि किसी भी संभावित हिंसा को रोका जा सके.