menu-icon
India Daily

'आतंकी हमारे देश में आकर लोगों को मार डालते हैं और आप उन्हें शरण दे रहे हैं', प्रियंका गांधी ने अमित शाह से पूछा सवाल

प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में पहलगाम हमले को लेकर सरकार पर सवालों की बौछार की. उन्होंने कहा कि नागरिकों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया और सरकार ने सुरक्षा को लेकर लापरवाही दिखाई. शुभम की पत्नी के मार्मिक बयान को उद्धृत करते हुए उन्होंने सरकार की संवेदनहीनता पर कटाक्ष किया और जवाबदेही की मांग की.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Priyanka Gandhi
Courtesy: Social Media

लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री के लंबे भाषण के बावजूद उन्होंने एक अहम सवाल का जवाब नहीं दिया आखिर पहलगाम हमला कैसे और क्यों हुआ?

सरकार की जिम्मेदारी पर उठाए सवाल

प्रियंका गांधी ने कहा कि जिस जगह रोजाना हजारो पर्यटक जाते हैं, क्या सरकार को इसकी जानकारी नहीं थी? वहां कोई उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, न ही प्राथमिक चिकित्सा का इंतजाम. उन्होंने कहा कि देशवासी सरकार पर भरोसा करके पहलगाम गए थे, लेकिन सरकार ने उन्हें भगवान के भरोसे छोड़ दिया.

नागरिकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या देश के नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की नहीं है? क्या यह गृहमंत्री और रक्षामंत्री की नहीं है? उन्होंने कहा कि देश की जनता जब संकट में हो, तब सरकार की भूमिका सिर्फ जवाबदेही से बचने की नहीं हो सकती.

 

शुभम की पत्नी का जिक्र

प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में पहलगाम हमले के पीड़ित शुभम की पत्नी के शब्दों को सदन में रखा. उन्होंने कहा कि शुभम की पत्नी ने मुझसे कहा कि मैंने अपनी पूरी दुनिया को खत्म होते देखा. वहां एक भी सुरक्षा गार्ड नहीं था. मैं कह सकती हूं कि देश और सरकार ने हमें वहां अनाथ छोड़ दिया.

जिम्मेदार कौन?

उन्होंने संसद में यह सवाल भी रखा कि इस तरह के हमलों का आखिर कौन जिम्मेदार है? उन्होंने पूछा कि  हमारे देशवासी मारे गए और सरकार चुप रही, क्यों? 

रक्षामंत्री के भाषण पर कटाक्ष

प्रियंका गांधी ने रक्षामंत्री के एक घंटे लंबे भाषण को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने बहुत कुछ कहा लेकिन सबसे अहम सवाल का जवाब नहीं दिया कि ये हमला कैसे हुआ और इसे रोका क्यों नहीं गया?

सरकार की चुप्पी पर जताई नाराजगी

प्रियंका गांधी ने कहा कि इस देश की जनता सरकार से जवाब चाहती है. हम कैसी सरकार चला रहे हैं? अगर हमलोग अपने लोगों को सुरक्षित नहीं रख सकते. उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि पीड़ितों के परिवारों को न्याय मिले और इस हमले की पूरी पारदर्शिता से जांच हो.