Mallikarjun Kharge: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा के समय को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले से तीन दिनों पहले प्रधानमंत्री ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था. उन्होंने इसके पीछे का कारण पूछ्ते हुए कहा कि क्या सरकार को इसके बारे में पहले से पता था?
इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा कि आतंकी घुसपैठ करके कैसे पहलगाम पहुंच गए, इसके बारे में बताना होगा. खड़गे ने पहलगाम हमले को सुरक्षा चूक और खुफिया की विफलता बताई है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हूं जिन्होंने इस हमले में अपने परिवार को खो दिया.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हाथों में मेहंदी लगाई महिलाएं अपने पतियों के शव को उठा रही थी और बच्चा अपने पिता के मृत शरीर के सामने रो रहा था. लोगों ने अपने ही परिवार को अपने सामने मरते देखा जो की अकल्पनीय पीड़ा है. उन्होंने कहा कि हम शुरुआत से ही विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारे पत्रों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सार्वजनिक तौर पर इस हमले की जिम्मेदारी ली. उन्होंने माना की यह सुरक्षा चूक के कारण हुआ. लेकिन इस हमले की असली जवाबदेही उनकी नहीं बल्कि गृहमंत्री की है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रंप ने इस ट्रंप का कहना है कि 5 जेट मार गिराए गए. उन्होंने कहा कि अगर वह आपके दोस्त हैं और आप उनके लिए प्रचार करते हैं, तो आप इस पर चुप क्यों हैं? हालांकि राजनाथ सिंह ने खड़गे को जवाब दिया और युद्धविराम में ट्रंप की भूमिका के दावे को खारिज किया. उन्होंने यह साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री ने उनसे कभी बात नहीं की, किसी के दबाव में युद्ध को रोका नहीं गया था. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की सऊदी और बिहार यात्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी संसद का संयुक्त सत्र बुलाने के बजाय सऊदी अरब से सीधा बिहार में प्रचार करने पहुंच गए. बहस के दौरान दोनों पक्षों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली.