menu-icon
India Daily

मणिपुर: 8 भाजपा विधायकों समेत 10 विधायकों ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश 

Manipur Government: बुधवार को इंफाल में राजभवन में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से 8 भाजपा विधायकों सहित 10 से अधिक विधायकों ने मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Manipur Government

Manipur Government: भारतीय जनता पार्टी के 8 विधायकों समेत 10 से ज्यादा विधायकों ने बुधवार को इंफाल के राजभवन में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की. इस दौरान इन सभी ने राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य इस साल की शुरुआत में लगाए गए मौजूदा राष्ट्रपति शासन की जगह एक लोकप्रिय सरकार की स्थापना के लिए दबाव बनाना था.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य लोकतांत्रिक तौर पर निर्वाचित सरकार के लिए लोगों की इच्छा को दर्शाना है. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान अन्य बातों पर भी चर्चा की गई. इस दौरान राष्ट्रपति शासन के तहत चल रहा शासन किस तरह से एक सरकार के तहत चल रहे शासन से अलग होता है, यह भी बातचीत का आधार रहा. 

सिंह ने कहा कि राज्यपाल ने उनकी मांगों पर पॉजिचिव रिस्पॉन्स दिया. एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में चल रही अशांति को लेकर भी राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने सिफारिश करते हुए कहा कि तनाव कम करने के लिए प्रदर्शनकारियों के साथ राज्यपाल को बातचीत करनी चाहिए. 

बता दें कि हाल ही में इम्फाल घाटी में विरोध प्रदर्शन बढ़ गए हैं, जहां खासतौर से मीतेई समुदाय रहता है. विरोध प्रदर्शन यह आरोप लगाए जाने के बाद हुआ जब सुरक्षा बलों ने शिरुई लिली महोत्सव में जाने वाले सरकारी अधिकारियों और पत्रकारों को परेशान किया था. यह दावा किया गया कि उन्हें ग्वालटाबी में एक सुरक्षा चौकी के पास अपने वाहन पर राज्य का नाम कागज से ढकने के लिए मजबूर किया गया था.