menu-icon
India Daily

नशे में धुत्त ऑटो ड्राइवर ने कई मीटर तक महिला कांस्टेबल को घसीटा, सड़क पर मचा कोहराम; पूरी घटना CCTV में कैद

Viral Video: महाराष्ट्र के सतारा में एक नशे में धुत ऑटो चालक ने महिला कांस्टेबल को रोकने पर कई मीटर तक घसीट दिया. यह घटना खंडोबा मॉल क्षेत्र में हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई. चालक जानबूझकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, जबकि लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Drunk Autorickshaw Driver Drags Cop
Courtesy: X

Drunk Autorickshaw Driver Drags Cop: महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को नशे में धुत एक ऑटोरिक्शा चालक ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कांस्टेबल को बीच सड़क पर कई मीटर तक घसीटा. यह घटना सतारा के खंडोबा मॉल इलाके में हुई और इसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब महिला कांस्टेबल ने संदिग्ध ऑटो चालक को रोकने की कोशिश की, तो उसने रुकने की बजाय गाड़ी की गति बढ़ा दी. कांस्टेबल ऑटो का हैंडल पकड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन चालक जानबूझकर उसे घसीटकर भागने की कोशिश कर रहा था. इस बीच, सड़क पर मौजूद लोगों ने भी उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन ऑटो नहीं रुका.

कुछ दूर जाने के बाद, महिला कांस्टेबल सड़क पर गिर गई और उसे गंभीर चोटें आईं. उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत स्थिर है, लेकिन उसे कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक नशे में था और भागते समय उसने कई दोपहिया और चार पहिया वाहनों को भी टक्कर मारी. आखिरकार, स्थानीय लोगों ने उसे सतारा के मार्केट यार्ड इलाके में पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और जांच जारी है. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है और सवाल खड़े कर दिए हैं कि कैसे नशे में धुत वाहन चालक खुलेआम लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर संदिग्ध वाहनों की तुरंत सूचना दें और खुद उन्हें टक्कर मारने की कोशिश न करें.