menu-icon
India Daily

हॉकी एशिया कप 2025 से पाकिस्तान ने भारत आने से किया इनकार! अब इस टीम को होगी टूर्नामेंट में एंट्री

Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 की शुरुआत 29 अगस्त से होने वाली है. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत आने से इनकार कर दिया है और उनकी जगह दूसरी टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है.

IND vs PAK
Courtesy: Social Media

Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की भागीदारी पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं. पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत आने से इनकार कर दिया है. इस स्थिति में बांग्लादेश को टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह लेने का मौका मिल सकता है.

बता दें कि पाकिस्तान ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब भारत ने इसी साल समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था. ऐसे में अब पाकिस्तान ने भारत आने से मना कर दिया है.

पाकिस्तान का भारत न आने का फैसला

पाकिस्तान ने हाल ही में भारत के साथ सैन्य तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्पन्न स्थिति का हवाला देते हुए एशिया कप में भाग लेने से मना कर दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू कर पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को नष्ट किया था. 

इसके जवाब में पीएचएफ ने सुझाव दिया था कि टूर्नामेंट को भारत से बाहर किसी अन्य स्थान पर आयोजित किया जाए. हालांकि, भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने की सहमति जताई थी, लेकिन पाकिस्तान ने फिर भी भारत यात्रा करने से इनकार कर दिया.

बांग्लादेश को न्योता जल्द होगा अंतिम फैसला

हॉकी इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर पाकिस्तान अगले कुछ दिनों में अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं करता, तो बांग्लादेश को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है. आयोजकों ने पहले ही बांग्लादेश को आमंत्रित किया है, लेकिन अगले 48 घंटों में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी. अधिकारी ने कहा, "पाकिस्तान और बांग्लादेश, दोनों में से किसी ने अभी तक अंतिम पुष्टि नहीं की है. लेकिन अगर पाकिस्तान नहीं आता, तो बांग्लादेश उनकी जगह ले सकता है."

एशिया कप और वर्ल्ड कप का महत्व

एशिया कप 2025 आठ टीमों का टूर्नामेंट है, जो 2026 हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाइंग राउंड का हिस्सा है. इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान और चीनी ताइपे की टीमें हिस्सा ले रही हैं. पाकिस्तान की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के शामिल होने से टूर्नामेंट का रोमांच और प्रतिस्पर्धा बरकरार रहने की उम्मीद है.