Prithviraj Chavan: महाराष्ट्र के बदलापुर में हुई घटना की वजह से राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इसी बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने राज्य में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने के प्रयासों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने महाराष्ट्र के सामाजिक विमर्श में संभाजी भिड़े जैसे दक्षिणपंथी हिंदुत्व नेताओं की भूमिका की निंदा की. मुंबई में उन्होंने प्रेस जर्नल नाम के न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए ये बात कही. दक्षिणपंथी हिंदुत्व नेता संभाजी भिड़े की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज को हिंदू-मुसलमान में बांटने चाहते हैं. ये कहते हैं हिंदू खतरे में है. आखिर हिंदू कैसे खतरे में हैं?
राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े व्यापक मुद्दों पर चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसे शब्द संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों की राय बदल सकते हैं.
फ्री प्रेस जनरल से बात करते हुए पृथ्वीराज चव्हाण ने से पूछा गया कि क्या लव जिहाद जैसे शब्द, जो उत्तर भारतीय क्षेत्र में तीखी प्रतिक्रियाएँ लाते हैं, महाराष्ट्र के मतदाताओं को प्रभावित करेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दे राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों की राय बदल सकते हैं.
महाराष्ट्र में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि, अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. संभवत दिसंबर महीने में महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. चुनाव माहौल के बीच महाराष्ट्र की राजनीति एक अलग मोड लेती हुई नजर आ रही है.
फ्री प्रेस जनरल के अनुसार दक्षिणपंथी हिंदुत्व नेता संभाजी भिड़े की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोगों को हिंदू और मुसलमानों में बांटने का प्रयास कर रहे हैं. मनोहर भिड़े जैसे लोग आम जनता को सम्मोहित कर रहे हैं. महाराष्ट्र के किलों पर सफाई अभियान चलाने की आड़ में लोगों को 'प्रचारित' किया जा रहा है. हिंदू खतरे में हैं. कैसे खतरे में हैं? हम हिंदू भारत में मुसलमानों की आबादी से छह गुना अधिक हैं.