menu-icon
India Daily

'नया संगठन खड़ा करेंगे, रास्ते में कोई साथी मिला तो...', चंपई सोरेन ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान

Champai Soren: JMM के पूर्व नेता और झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने कहा है कि वह किसी और पार्टी में नहीं जा रहे हैं और खुद की पार्टी बनाएंगे. चंपई सोरेन का कहना है कि वह किसी भी पार्टी से गठबंधन भी कर सकते हैं.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Champai Soren
Courtesy: Social Media

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि वह रास्ते में मिलने वाले दोस्तों से गठबंधन करने को भी तैयार हैं. उन्होंने खुद ही कहा है कि वह जिन तीन रास्तों का ऐलान किया था उनमें से वह पार्टी बनाने वाले रास्ते को चुन रहे हैं. हाल ही में हेमंत चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से अलग होने का ऐलान कर दिया था. चंपई सोरेन लंबे समय तक शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के करीबी रहे हैं लेकिन अब अपने अपमान की बात कहते हुए उन्होंने अपनी राहें जुदा कर ली हैं.

चंपई सोरेन ने इसका ऐलान करते हुए कहा, 'मैंने तीन विकल्प बताए थे- संन्यास, संगठन या दोस्त. राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. हम जो अध्याय शुरू किए हैं,  नया संगठन बनाएंगे, उसे मजबूत करेंगे. रास्ते में अगर कोई अच्छा दोस्त मिला तो दोस्ती करके समाज का और स्वराज का सेवा करता रहूंगा.' यानी चंपई सोरेन ने इशारा कर दिया है कि वह किसी न किसी पार्टी से गठबंधन करके ही चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में कहा जा रहा है कि वह बीजेपी से गठबंधन करके चुनाव लड़ सकते हैं.

'हफ्ते भर में सब साफ हो जाएगा'

उनसे सवाल पूछा गया कि चुनाव से पहले पार्टी बनाने में अब समय बहुत कम है, इस पर उन्होंने कहा, 'उससे आपको क्या परेशानी है? जब हमारे एक दिन के बुलाने पर यहां 30-40 हजार कार्यकर्ता आ गए तो आपको क्या दिक्कत है? नया बनाने में हमको क्या तकलीफ है? अच्छा दोस्त होगा तो उसके साथ भी चल सकते हैं. हफ्ते भर में यह सब साफ हो जाएगा.'

बता दें कि पिछले महीने तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे चंपई सोरेन को उस वक्त अपना पद छोड़ना पड़ा था जब हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए थे और उन्हें फिर से सीएम बनना था. हाल ही में एक ट्वीट करके चंपई सोरेन ने कहा था कि इससे उनका अपमान हुआ और अपनी ही पार्टी में उनसे कुछ पूछा भी नहीं गया. वहीं, जिन विधायकों के बारे में कहा जा रहा था कि वे चंपई सोरेन के साथ जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा के ही साथ हैं.