Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्नाला घाट में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर रविवार रात बस के पलट जाने से कई यात्री घायल हो गए. घायलों को पनवेल के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. हादसे की खबर मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की.
यह दुर्घटना तब हुई जब मुंबई से कोंकण क्षेत्र में 35 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची. बस के अंदर फंसे यात्रियों को बचाया गया और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
VIDEO | Maharashtra: Atleast 35 people were injured after a private bus overturned in Karnala, Raigad district last night. No casualties have been reported.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ZR6PAiyxzQ
दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि यह चालक की लापरवाही और तेज गति के कारण हुआ होगा. कर्नाला घाट एक दुर्घटना-प्रवण क्षेत्र है, जहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से बाधित हुआ था, लेकिन अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है.
रविवार को जयपुर के बस्सी इलाके में भी सड़क हादसे हुआ जहां दो छात्राओं सहित तीन लोगों की जान चली गई. थाने के सहायक उपनिरीक्षक तोताराम ने सड़क हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा उस दौरान हुआ जब बस्सी में तिराहे पर एक डंपर ने बाइक को जोरदार भीषण टक्कर मार दी. बाइक सवार दो युवतियों और युवक की मौके पर मौत हो गई थी. मृतक की पहचान प्रिया (22), खुशी (21) और खुशीराम के नाम से हुई है.