menu-icon
India Daily

भारतीय बाजार में अपना सामान बेचने लिए नई चाल चल रहा पाकिस्तान, हाई अलर्ट पर कस्टम विभाग

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 के अप्रैल-जनवरी में पाकिस्तान ने भारत से 448 मिलियन डॉलर का सामान आयात किया. इसके आयात में आवश्यक दवाइयाँ, चीनी, रसायन, ऑटो कंपोनेंट और पेट्रोलियम उत्पाद शामिल थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
india on high alert to thwart Pakistan
Courtesy: Social Media

पाकिस्तानी माल के आयात पर प्रतिबंध के बाद, सीमा शुल्क विभाग संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सिंगापुर, इंडोनेशिया या श्रीलंका जैसे किसी तीसरे देश के माध्यम से भारतीय बाजार तक पहुंचने के इस्लामाबाद के प्रयासों को विफल करने के लिए हाई अलर्ट पर है. जानकारी के मुताबिक कम से कम 500 मिलियन डॉलर मूल्य के पाकिस्तानी फल, सूखे खजूर, कपड़े, सोडा ऐश, सेंधा नमक और चमड़े की वस्तुओं को भारतीय बाजार तक पहुंचने के लिए अभी भी तीसरे देश में फिर पैक और लेबल किया जा रहा है.

 पाकिस्तान से भारत का आधिकारिक चैनल के जरिए आयात है, लेकिन पाकिस्तानी सामान तीसरे देशों के ज़रिए आता है. इसलिए,सरकार ने 2 मई को एक आदेश जारी कर पाकिस्तान से सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर प्रतिबंध लगा दिया.

पाकिस्तान से आयात पर 200% सीमा शुल्क

एमएफएन का दर्जा वापस लेने के अलावा भारत ने पाकिस्तान से आयात पर 200% सीमा शुल्क लगाया, जिससे सीमा पार से शिपमेंट में भारी गिरावट आई. एक अधिकारी ने कहा कि 2020-21 में पाकिस्तानी आयात जो 2.39 मिलियन डॉलर का था, 2024-25 के पहले 10 महीनों में धीरे-धीरे लगभग ($ 0.42 मिलियन) तक गिर गया. इससे जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि 200% टैरिफ ने पाकिस्तान से सीधे आयात को रोक दिया, जिससे वे वाणिज्यिक रूप से अव्यवहारिक हो गए और एक साल के भीतर ही भारत को पाकिस्तान के निर्यात में 90% से अधिक की गिरावट आई. बागवानी, सीमेंट, नमक और सूती धागे जैसे प्रमुख क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए.

एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने शुक्रवार शाम को एक अधिसूचना जारी कर सभी पाकिस्तानी आयातों पर प्रतिबंध लगा दिया है, चाहे वे सीधे हों या किसी तीसरे देश के ज़रिए और सरकारी एजेंसियों को इस पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है. उन्होंने कहा, यह आदेश कस्टम और अन्य एजेंसियों के क्षेत्रीय दस्तों को मित्र देशों के ज़रिए आने वाले पाकिस्तानी उत्पादों पर कार्रवाई करने के लिए तैयार करने के लिए ज़रूरी था.

पाकिस्तान ने भारत से 448 मिलियन डॉलर का सामान आयात किया

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 के अप्रैल-जनवरी में पाकिस्तान ने भारत से 448 मिलियन डॉलर का सामान आयात किया. इसके आयात में आवश्यक दवाइयाँ, चीनी, रसायन, ऑटो कंपोनेंट और पेट्रोलियम उत्पाद शामिल थे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने पाकिस्तान से केवल 3 मिलियन डॉलर मूल्य के कुछ सामान, विशेष रूप से कृषि वस्तुओं का आयात किया. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में पाकिस्तान ने 1.2 बिलियन डॉलर मूल्य के भारतीय सामान का आयात किया.