पाकिस्तान ने रविवार को लगातार ग्यारहवीं रात एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कई सेक्टरों को निशाना बनाते हुए बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. बारामुल्ला, कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हुई. गौरतलब है कि पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.
भारतीय सेना के जवानों ने उचित और सटीक तरीके से जवाब दिया, पाकिस्तानी आक्रमण का नपा-तुला और आनुपातिक तरीके से जवाब दिया. उकसावे के बावजूद, भारतीय सेना ने नियंत्रण बनाए रखा और प्रभावित क्षेत्रों में अग्रिम चौकियों और नागरिक आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित की.
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच नई दिल्ली द्वारा इस्लामाबाद के विरुद्ध नए दंडात्मक उपाय लागू करने के बाद पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से भारतीय ध्वज वाले जहाजों के अपने बंदरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन दंडात्मक उपायों में वस्तुओं के आयात और पाकिस्तानी जहाजों के अपने बंदरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल है.
सेना चला रही तलाशी अभियान
इससे पहले शनिवार को भारत ने पाकिस्तान से आने वाले या वहां से गुजरने वाले माल के आयात और अपने बंदरगाहों में पाकिस्तानी जहाजों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग की मौत हो गई. मरने वालों में ज़्यादातर पर्यटक थे. हमले के बाद सेना गहण तलाशी आभियान चला रही है.