menu-icon
India Daily
share--v1

देश में आज होता है लोकसभा चुनाव तो किस पार्टी का होगा बोलबाला, India Daily Live के सर्वे में हुआ खुलासा

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद अब बड़ा सवाल ये है जो राजनीतिक माहौल इस वक्त देश में है. अगर इस बीच लोकसभा चुनाव होते हैं तो किस पार्टी को कितनी सीट मिल सकती हैं. नए भारत का नतीजा क्या हो सकता है? इसको लेकर India Daily Live ने एक सर्वे किया. सर्वे में ये तस्वीर सामने निकल कर आई है. 

auth-image
Naresh Chaudhary
India Daily Live survey, India Daily Live, Lok Sabha elections 2024, BJP, Congress, INDIA, NDA, Lok

हाइलाइट्स

  • India Daily Live ने देश के हर राज्य में किया सर्वे
  • सर्वे में आई एक बड़ी तस्वीर, आंकड़ों में देखें राज्यवार अनुमान

India Daily Live Survey Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब सबसे बड़ा सियासी घटनाक्रम 2024 का लोकसभा चुनाव होगा. हिंदी बेल्ट के तीनों राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को बंपर जीत हासिल हुई है. इस जीत को देखकर गदगद सत्ताधारी भाजपा से जुड़े लोग 'अबकी बार 400 पार...' का नारा लगा रहे हैं. 

भारतीय जनता पार्टी इस नारे के साथ 2024 में फिर से मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा कर रही है तो विपक्ष इस नारे को 2024 के चुनाव का पहला सियासी जुमला कह रहा है. अब बड़ा सवाल ये है जो राजनीतिक माहौल इस वक्त देश में बना हुआ है. अगर इस बीच लोकसभा चुनाव होते हैं तो किस पार्टी को कितनी सीट मिल सकती हैं. नए भारत का नतीजा क्या हो सकता है? इसको लेकर India Daily Live ने एक सर्वे किया. सर्वे में ये तस्वीर सामने निकल कर आई है. 

इंडिया डेली लाइव के सर्वे में NDA को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. एनडीए यानी भाजपा गठबंधन को 10% से 12% का इजाफा मिलता दिख रहा है. हाल ही में तीन राज्यों में भाजपा सरकार के बाद आंकड़ों में उछाल आया है. 

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का हाल

मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल सीटें 29 हैं. सर्वे के अनुसार भाजपा को 28 से 29 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलती दिखाई दे रही है. अन्य के लिए सीटों का आंकड़ा 0 है. यहां भाजपा का कुल वोट प्रतिशत 57 फीसदी है. वहीं कांग्रेस का वोट प्रतिशत 38 प्रतिशत है. जबकि अन्य के खाते में 5% वोट हैं. इंडिया डेली लाइव के सर्वे में एनडीए को 29 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. 

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. सर्वे के अनुसार यहां भाजपा सभी 11 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा को 50 प्रतिशत तक वोट मिलने का भी अनुमान है. सर्वे में सामने आया है कि यहां भाजपा का वोट प्रतिशत 51% है, जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत 44% रहा. अन्य के खाते में 05 प्रतिशत वोट गए. 

इंडिया डेली लाइव के सर्वे में राजस्थान में भी भाजपा गठबंधन एनडीए को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. राजस्थान में भाजपा 24-25 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलती दिख रही है. यहां भाजपा को 52% वोट मिलने का अनुमान है. राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं.  वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां भाजपा का वोट प्रतिशत 52% है, जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत 38% है. 

इन राज्यों में भी जानें भाजपा और कांग्रेस की स्थिति

तेलंगाना में लोकसभा की कुल सीटें 17 हैं. सर्वे के मुताबिक भाजपा गठबंधन यानी एनडीए को 3 से 5 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस 8 से 10 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. बीआरएस को भी 3 से 5 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. यहां कांग्रेस का वोट प्रतिशत 39 प्रतिशत है, जबकि भाजपा 23 प्रतिशत वोट प्रतिशत के साथ है. उधर, बीआरएस का वोट प्रतिशत 30 प्रतिशत है.  

दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं. सर्वे के अनुसार भाजपा 6 से 7 सीटें जीतेगी, वहीं कांग्रेस शून्य पर सिमटती दिखाई दे रही है. दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी को भी 0-1 सीट मिल सकती है. यहां भाजपा का वोट प्रतिशत 52% है. वहीं कांग्रेस का वोट प्रतिशत 15 फीसदी है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी 30 प्रतिशत वोट बैंक के साथ है. 

असम में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, यहां भाजपा 11 से 12 सीटें जीतेगी. यहां विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन को 1 से 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जबकि अन्य के खाते में 0 से 1 सीट जा सकती है. यहां एनडीए का वोट प्रतिशत 50% है, जबकि I.N.D.I.A गठबंधन 43 प्रतिशत वोट बैंक लिए हुए है. 

कर्नाटक में क्या है हाल

कर्नाटक में लोकसभा की कुल सीटें 28 हैं. यहां भाजपा गठबंधन को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. सर्वे के अनुसार, यहां 23 से 24 सीटें भाजपा को मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 4 से 5 सीटें मिलती दिखाई दे  रही हैं. इनके अलावा अन्य का सूपड़ासाफ दिखाई दे रहा है. यहां भाजपा का 56 प्रतिशत वोट बैंक है. जबकि कांग्रेस का 41% वोट प्रतिशत है. 

पश्चिम बंगाल की बात करें तो इंडिया डेली लाइव के सर्वे में यहां NDA को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल सीटें 42 हैं. सर्वे के अनुसार, यहां भाजपा को 21 से 22 सीटें जबकि कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिल सकती है. यहां टीएमसी को 19 से 21 सीटें मिलने का अनुमान है. बंगाल में भाजपा का वोट प्रतिशत 43% है. जबकि कांग्रेस को 05% और टीएमसी का 44% वोट प्रतिशत है. 

गोवा में कुल लोकसभा सीटें 2 हैं. सर्वे के अनुसार भाजपा दोनों सीटों पर जीतती नजर आ रही है. जबकि कांग्रेस शून्य पर है. यहां भाजपा का वोट प्रतिशत 52% है. जबकि I.N.D.I.A गठबंधन के पास 44 प्रतिशत वोट बैंक है.

पूर्वोत्तर के राज्यों में रहेगा माहौल 

पूर्वोत्तर के राज्यों का हाल की बात करते हैं.. जिसमें असम को छोड़कर अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा की 11 सीटों का आंकड़ा आपके सामने रखते हैं...

पूर्वोत्तर राज्यों में लोकसभा की कुल सीटें 11
एनडीए- 04-05   
I.N.D.I.A- 03-04
OTH-  01-03

वोट प्रतिशत
एनडीए- 42%
I.N.D.I.A- 41%
OTH - 17%

जम्मू से लेकर आंध्रा तक की सीटें

जम्मू कश्मीर
कुल सीट- 06
NDA- 03-04
I.N.D.I.A- 01-02
OTH- 00

वोट प्रतिशत
NDA 47%
I.N.D.I.A. 45%
OTH 08%

तमिलनाडु
कुल सीटें- 39
NDA- 00-01   
I.N.D.I.A- 30-36
AIADMK- 03-06
OTH- 00-02

वोट प्रतिशत
BJP- 12%
DMK- 35%
कांग्रेस - 17%
AIDMK- 19%
OTH - 17%

आंध्र प्रदेश
कुल सीटें- 25
NDA- 00
YSRCP- 24-25
TDP- 00-01
OTH- 00

वोट प्रतिशत
NDA 01%
YSRCP 50%
TDP 37%
JSP 10%
OTH 2%

गुजरात
कुल सीटें- 26
BJP- 26
I.N.D.I.A- 00
OTH- 00

वोट प्रतिशत
BJP- 62%
I.N.D.I.A- 35%
OTH- 03%

बिहार
कुल सीट- 40
NDA- 30-31
I.N.D.I.A- 08-10 
OTH- 00

वोट प्रतिशत
NDA 50%
I.N.DI.A. - 43%
OTH - 07%

सेंट्रल यूपी, कुल सीटें 13
एनडीए- 11
कांग्रेस- 00
सपा- 02
बसपा- 00
OTH 00

यूपी का रोहिलखंड, कुल सीटें 12
एनडीए- 11
कांग्रेस- 00
सपा- 01
बसपा- 00

अवध यूपी, कुल सीटें 14
एनडीए- 13
कांग्रेस- 01
सपा- 00
बसपा- 00
OTH 00

बुंदेलखंड यूपी, कुल सीटें 4
एनडीए- 04
कांग्रेस- 00
सपा- 00
बसपा- 00
OTH 00

पश्चिमी यूपी, कुल सीटें 8 
एनडीए- 06
कांग्रेस- 00
सपा- 01
आरएलडी- 01
OTH 00

पूर्वांचल यूपी, कुल सीटें 29
एनडीए- 28
कांग्रेस- 00
सपा- 01
बसपा- 00
OTH 00

उत्तर प्रदेश, कुल सीटें 80
एनडीए- 72-74
I.N.D.I.A- 7-8
OTH 00

पूरे यूपी का वोट प्रतिशत
एनडीए- 50%
I.N.D.I.A- 37%
बसपा- 8%
OTH- 5%

पार्टी वाइज किसके खाते में 2024 में कितनी सीटें जा सकती हैं
भाजपा- 323-345
कांग्रेस- 48-70
डीएमके 20-24
टीएमसी- 19-21
बीजद- 13-15
बीआरएस- 3-5
AAP- 4-7
OTH- 53-65

गठबंधन और गठबंधन से बाहर वाली पार्टियों को कितनी सीटें 
कुल सीटें 543
एनडीए- 335- 357
I.N.D.I.A- 138-150
बीजद- 13-15
बीआरएस- 3-5
वाईएसआरसीपी- 24-25
OTH 12-13