Lok Sabha Election 2024 Result: 7 चरणों में भारत की 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के परिणाम सबके सामने आ गए हैं. अब सरकार को लेकर भी रख साफ हो गया है. 292 सीटों के साथ NDA सरकार बनाने का दावा करेगी. इंडिया गठबंधन ने फिलहाल खुद को सरकार बनाने से पीछे खींच लिया है. इन परिणामों में कई इंटरेस्टिंग आंकड़े सामने आए हैं. इन्हीं में से एक है सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले नेता.
लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाली NDA को 292 सीटें मिली हैं. इसमें BJP सबसे बड़ी पार्टी है. TDP और JDU दूसरी सबसे बड़ी पार्टियां है. वहीं इंडिया गठबंधन ने 334 सीटें जीती है. इसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. इसके बाद सपा, टीएमसी और डीएमके आती हैं. आइये जानें इस चुनाव में सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीतने वाले नेताओं के बारे में...
बीजेपी नेता के शंकर लालवानी ने इंदौर लोकसभा सीट पर 11 लाख से ज़्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. उनको 12,26,751 वोट मिले. उनके सबसे करीब बहुजन समाज पार्टी के संजय थे जिन्हें 51,659 वोट मिले. इंदौर में सबसे बड़ी बात ये कि यहां नोटो को रिकॉर्ड वोट पड़े हैं. एक और खास बात की यहां से कांग्रेस प्रत्याशी ने ही पार्टी छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
कांग्रेस नेता रकीबुल हुसैन ने धुबरी लोकसभा सीट पर एआईयूडीएफ सुप्रीमो बदरुद्दीन अजमल को 10,12,476 मतों से हराया. कांग्रेस विधायक दल के उपनेता हुसैन को 14,71,885 वोट मिले. उनके सामने चुनाव लड़ रहे अजमल को 4,59,409 वोट मिले.
MP के पूर्व मुख्यमंत्री और पांच बार सांसद शिवराज सिंह चौहान ने 8,17,479 मतों के अंतर से छठी बार जीत हासिल की. शिवराज को 1116460 वोट मिले. वहीं उनके सामने खड़े प्रतापभंडू शर्मा को 295052 वोट मिले.
गुजरात के नवसारी लोकसभा क्षेत्र में BJP उम्मीदवार सीआर पाटिल को 1031065 वोट मिले. उन्होंने 7,73,551 मतों के अंतर से जीत हासिल की. पाटिल के सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के नैषधभाई भूपतभाई देसाई को 257514 वोट मिले.
गुजरात बीजेपी के नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट पर भारी मतों (7,00,000) जीत हासिल की है. उन्हें 1010972 मिले. जबकि, उनके सामने चुनाव लड़ रही कांग्रेस की सोनल रमनभाई पटेल को 266256 वोट मिले.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर सीट से 7,10,930 मतों के अंतर से जीत हासिल की. अभिषेक को 1048230 वोट मिले. वहीं उनके सामने चुनाव लड़ रहे भाजपा के अभिजीत दास को 337300 वोट मिले.
सत्तारूढ़ बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने 8,81,341 वोट हासिल कर त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष आशीष कुमार साहा को 611,578 वोटों से हराया. आशीष कुमार को बिप्लब देब के मुकाबले 269763 वोट मिले.
वडोदरा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के हेमंग योगेशचंद्र जोशी को 8,73,189 वोट मिले. जोशी ने वडोदरा से कांग्रेस उम्मीदवार पधियार जशपालसिंह महेंद्र सिंह (बापू) को 582126 मतों के अंतर से हरा दिया. जशपालसिंह महेंद्र को वडोदरा की जनता ने 291063 वोट दिए.
रायपुर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल कुल 10,50,351 वोट हासिल किए. उनके सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 4,75,066 वोट मिल पाए. अग्रवाल ने कांग्रेस को 575285 मतों के अंतर से हरा दिया.
कांग्रेस पार्टी के शशिकांत सेंथिल को तिरुवल्लूर लोकसभा क्षेत्र 7,96,956 वोट मिले. उनके सामने चुनाव लड़ रहे बीजेपी के पोन वी बालगणपति को 2,24,801 वोट मिले. सेंथिल ने 572155 वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया.