menu-icon
India Daily
share--v1

आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई विदेशी मुद्रा की अब तक की सबसे बड़ी खेप, जूतों में 10 करोड़ छुपाकर ले जा रहे थे आरोपी

IGI Airport: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने अब तक की सबसे बड़ी विदेशी मुद्रा जब्त की है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई विदेशी मुद्रा की अब तक की सबसे बड़ी खेप, जूतों में 10 करोड़ छुपाकर ले जा रहे थे आरोपी

नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने अब तक की सबसे बड़ी विदेशी मुद्रा जब्त की है. अधिकारियों ने शुक्रवार को ताजिकिस्तान के तीन नागरिकों को 10 करोड़ रुपए से अधिक की विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा.

इस्तानबुल के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे आरोपी
अधिकारियों ने बताया कि कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों को उस वक्त रोका जब वे इस्तानबुल के लिए फ्लाइट पकड़ने ही जा रहे थे.

 कस्टम विभाग ने एक बयान जारी कर कहा है कि यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच और निजी तलाशी लिए जाने के दौरान उनके पास से 10,06,78,410 करोड़ रुपए के बराबर विदेशी मुत्रा मिली. यह मुद्रा डॉलर और यूरो में थी.

जूतों में छिपा रखी थी विदेशी मुद्रा
अधिकारियों ने बताता कि विदेशी मुद्रा जब्त कर ली गई है और इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. कस्टम विभाग ने बताया कि तीनों आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. उन्होंने कहा कि यह मुद्रा सामान में रखे जूतों के अंदर छुपाई गई थी.

13 जून को पकड़ी गई थी सोने की बड़ी खेप

इससे पहले 13 जून को आईजीआई एयरपोर्ट से सोने की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी. उज्बेकिस्तान की एक महिला इस सोने को अपने साथ लेकर आई थी. जांच के दौरान उसके पास से कुल 16.70 किलो सोना जब्त किया गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सोने की कीमत करीब 8.16 करोड़ रुपए आंकी गई थी. आरोपी दादी और पोती को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था.

यह भी पढ़ें: अन्ना हजारे ने की मणिपुर रेप के दोषियों को फांसी देने की मांग, कहा- 'ये घटना मानवता के लिए कलंक, पीएम को लिखूंगा खत'