menu-icon
India Daily

Jammu Weather: जम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटे खतरनाक! भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के आसार, अलर्ट जारी

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 26 अगस्त तक जम्मू, रियासी, उधमपुर, सांबा, राजौरी और कठुआ में भारी बारिश की संभावना है.इसके अलावा पुंछ, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में तेज बौछारें गिर सकती हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Jammu Kashmir Cloudburst
Courtesy: Pinterest

Jammu Weather: देशभर में मानसून अपने अंतिम दौर में रौद्र रूप दिखा रहा है.अगस्त के आखिरी हफ्ते में एक तरफ जहां झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी राज्यों में तबाही का खतरा बढ़ गया है.उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.खासतौर पर जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में अगले 48 घंटे बेहद मुश्किल भरे साबित हो सकते हैं.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) कश्मीर के मुताबिक, अनंतनाग और कुलगाम समेत कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में और जम्मू संभाग के सभी 10 जिलों में भारी से मध्यम बारिश का अनुमान है.पहाड़ी इलाकों में बादल फटने, भूस्खलन और अचानक बाढ़ जैसी घटनाओं की आशंका जताई गई है.वहीं, कश्मीर की ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी और ओलावृष्टि की खबर भी सामने आई है, जिसने मौसम को और सर्द बना दिया है.

भारी बारिश से बढ़ेगी मुश्किलें

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 26 अगस्त तक जम्मू, रियासी, उधमपुर, सांबा, राजौरी और कठुआ में भारी बारिश की संभावना है.इसके अलावा पुंछ, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में तेज बौछारें गिर सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में लैंडस्लाइड और सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है, साथ ही ग्रामीण इलाकों में फसलों को नुकसान का खतरा भी है.

दिल्ली और उत्तराखंड में भी असर

शनिवार शाम दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद मौसम विभाग ने कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया.राजधानी के लाजपत नगर, लोधी रोड और मंदिर मार्ग सहित कई हिस्सों में भारी बारिश से जलभराव देखने को मिला.उधर, उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना हुई, जिससे घरों और दुकानों में मलबा और कीचड़ भर गया और स्थानीय लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.

Topics