menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: बरसात का कहर, देश के इन राज्यों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, IMD का अलर्ट जारी

देशभर में मानसून सक्रिय हो गया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में भी बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा. बिहार और यूपी में कई जिलों के लिए विशेष चेतावनी जारी हुई है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Heavy rain
Courtesy: Social Media

Weather Update: देशभर में मानसून ने एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र, केरल समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में भी मध्यम बारिश दर्ज की गई है जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. उत्तर प्रदेश और बिहार में लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में 29 अगस्त तक और दक्षिणी राजस्थान में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. 23 और 24 अगस्त को पूर्वी राजस्थान और 23 अगस्त को उत्तरी गुजरात में अत्यंत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है.

गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी 

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश और तूफान के एक-दो दौर देखने को मिल सकते हैं. पूर्वानुमान के अनुसार लगातार बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है.

भारी बारिश का अलर्ट जारी 

उत्तर प्रदेश में मौसम आज और कल पश्चिमी और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. दोनों ही दिन कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 26 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. 29 अगस्त को भी प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.

बिहार में मानसून सक्रिय

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों से गुजर रही है. कैमूर, औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में आज अति भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

बाढ़ का खतरा 

उत्तराखंड में भी कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है. अगले सात दिनों तक राज्य में बारिश जारी रहने का अनुमान है. अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिलों में बाढ़ का खतरा जताया गया है. महाराष्ट्र में कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में इस सप्ताह भारी बारिश हो सकती है. आज और कल कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए भी 28 अगस्त तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में न जाने की सलाह दी है. इनमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक, गोवा और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्र शामिल हैं.