Jalandhar West Assembly Bypoll Election: पंजाब के जालंधर वेस्ट के उप विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी के नाम चौंकाने वाले हैं. दरअसल, आप की ओर से विधायक रहे शीतल अंगुराल उप चुनाव में बीजेपी की ओर से ताल ठोक रहे हैं. वहीं कभी बीजेपी के नेता रहे मोहिंदर भगत आम आदमी पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में हैं.
दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के कैंडिडेट्स को चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों ने हाल ही में दल बदल किया था. ऐसे में जालंधर वेस्ट का उप विधानसभा बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है.
मोहिंदर भगत भाजपा नेता और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री चुन्नी लाल भगत के बेटे हैं. 2022 में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर जालंधर वेस्ट से चुनाव लड़ा था. चुनाव हारने के बाद उन्होंने बीजेपी को अलविदा कह आप का दामन थामा था.
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुरल जो कि जालंधर वेस्ट से आप विधायक थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 28 मार्च 2023 को विधायक पद से इस्तीफा दिया था. 2022 में उन्होंने आप के टिकट पर जालंधर वेस्ट से चुनाव जीता था. उन्होंने कांग्रेस के सुशील रिंकू को हराया था.
बाद में सुशील रिंकू भी बीजेपी में शामिल हो गए थे. 10 जुलाई को जालंधर वेस्ट में बायपोल इलेक्शन होने हैं. 13 जुलाई को उपचुनाव के नतीजे आएंगे. उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है. वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है.
जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही पार्टियां इस एससी आरक्षित सीट से चुनाव जीतना चाहेंगी.