New Delhi IGI Airport: राजधानी दिल्ली पहले से ही पानी की किल्लत का सामना कर रही है. इस दौरान एक और विकट परिस्थिति पैदा हो गई जब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिजली गुल हो गई. बिजली गुल हो जाने के कारण वहां पर मौजूद यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.बिजली जाने के कारण यात्रियों को कुछ समय के लिए चेक इन और बोर्डिंग फैसिलिटीज में देरी का सामना करना पड़ा. हालांकि कुछ देर बाद बिजली बहाल हो गई और स्थिति पहले की तरह सामान्य हो गई.
यात्रियों ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर बिजली गुल हो जाने के कारण वहां पूरी तरह से अंधेरा हो गया. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट का टी 3 टर्मिनल बिजली जाने के कारण वह पूरी तरह से अंधेरे में डूब गया. इस दौरान ना डिजि यात्रा फीचर काम कर रहा था ना ही वहां मौजूद कोई काउंटर. यूजर को जवाब देते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि आपकी फीडबैक को नोट कर लिया गया है और संबंधित विभाग तक इसे पहुंचा दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर बिजली की आपूर्ति दो से तीन मिनट तक बाधित रही. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि बैकअप में शिफ्ट होने के बाद लैगेज लोडिंग, डिजी यात्रा और एसी ने दोबारा काम करना शुरु कर दिया. अधिकारी ने बताया कि एसी के हाईलोड के कारण पावर बैकअप होने में कुछ मिनट का समय जरूर लगा. हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गई है.
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब दिल्ली के कई इलाकों में लंबे समय तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही है. दिल्ली सरकार का कहना था कि यूपी में पावर स्टेशन में आग लग जाने की वजह से यह समस्या आई थी. बिजली के अलावा राजधानी इन दिनों जल संकट का भी सामना कर रही है. दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को बहुत कम पानी मिल पा रहा है.