menu-icon
India Daily

'मैडम नहीं सर कहिए...' IRS महिला ने पहले करवाया जेंडर चेंज, अब केंद्र सरकार ने किया सपोर्ट, समझिए माजरा

हैदराबाद में तैनात एक महिला अधिकारी ने लिंग परिवर्तन कराया है. अब वह महिला नहीं पुरुष अधिकारी है. इसी के साथ उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है. इस अधिकारी का नाम एम अनुसूया से अनुकाथिर सूर्या हो गया है. इस फैसले की मंजूरी वित्त मंत्रालय की ओर से भी मिल गई है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी को नाम और लिंग बदलने की अपील को मंजूरी दे दी. यह भारतीय सिविल सेवा के इतिहास में पहली बार हुआ है.

India Daily Live
IRS Officer
Courtesy: Social Media

हैदराबाद में तैनात भारतीय रेवेन्यू सर्विस की महिला अधिकारी ने अपना जेंडर चेंज कराकर युवक बन गई है. इतना ही नहीं उन्होंने लिंग परिवर्तन कराने के बाद अपना नाम भी बदल लिया है. उन्होंने अपना नाम अनुसूया से अनुकाथिर सूर्या एम रख लिया है. इसके साथ ही अब से सभी सरकारी कागजों में भी उनका नाम अनुकाथिर सूर्या एम के तौर पर जाना जाएगा. उन्होंने सरकार से अपना नाम बदले की गुहार लगाई थी, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी को नाम और लिंग बदलने की अपील को मंजूरी दे दी. 

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार, एम अनुसूया IRS वर्तमान में मुख्य आयुक्त के तौर पर तैनात हैं, वहीं उन्होंने अपना नाम एम अनुसूया से बदलकर अनुकाथिर सूर्या एम करने और लिंग को महिला से पुरुष करने का अनुरोध किया था. कागजी प्रक्रिया करने के बाद अब वह अनुकाथिर सूर्या एम के नाम से जाने जाएंगे.

महिला IRS अधिकारी ने कराया जेंडर चेंज

सूर्या ने दिसंबर 2013 में चेन्नई में सहायक आयुक्त की जिम्मेदारी संभाली थी. इसके बाद 2018 में उन्हें डिप्टी कमिश्नर बनाया गया. उन्होंने पिछले साल हैदराबाद में अपनी वर्तमान पोस्टिंग पर ज्वाइन की थी.उन्होंने चेन्नई में मद्रास इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी से इलेक्ट्रॉनिक्स में अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की. इसके बाद 2023 में भोपाल में नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी से साइबर ला और साइबर फोरेंसिक में पीजी डिप्लोमा किया था.

कैसे होता है जेंडर चेंज?

बता दें कि जेंडर चेंज सर्जरी कराना एक बहुत बड़ी चुनौती हैं. इसका खर्च भी लाखों में आता है और इस सर्जरी को कराने से पहले मानसिक तौर पर भी तैयार रहना पड़ता है. जेंडर चेंज कराने के इस ऑपरेशन के कई लेवल होते हैं. ये प्रक्रिया काफी लंबे समय तक चलती है. इसमें संबंधित व्यक्ति के लिंग के साथ ही उसके चेहरे, बाल, नाखून, हाव-भाव, हार्मोंस, कान का शेप तक को बदल दिया जाता है. हालांकि यह प्रॉसेस काफी खर्चीली हैं, इसलिए अधिकतर लोग इन सभी को करवाने के बजाए इनमें से प्रमुख चरणों को करवा लेते हैं, जिसमें दो से ढाई लाख रुपए के खर्च आता है.