menu-icon
India Daily

'पाकिस्तान गिड़गिड़ाया, बहुत मारा, अब रोक दो...', ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर अभी जारी है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने 'दुस्साहस की कल्पना की तो, उसे करारा जवाब दिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
narendra modi

मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के आरोपों के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन आरोपों का खुलकर जवाब दिया. पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जो क्रूर घटना घटी, जिस तरह जिस तरह आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी, वो क्रूरता की पराकाष्ठा थी. उन्होंने आगे कहा कि ये भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सोचा-समझा प्रयास था. ये भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी. पीएम ने कहा कि आज मैं देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकजुटता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया.

सेना को दी गई थी पूरी छूट

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों का खंडन करते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के हाथ बांध दिए गए थे, मोदी ने कहा सेना को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई और यह भी कहा गया कि सेना को यह तय करना चाहिए कि कब, कहां, कैसे और किस तरीके से कार्रवाई करनी है... हमें गर्व है कि आतंकवादियों को सजा दी गई, और यह ऐसी सजा थी कि आतंक के उन आकाओं की आज भी रातों की नींद उड़ी हुई है.

22 मिनट में लिया 22 अप्रैल की घटना का बदला

पीएम ने कहा कि पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका और हमारे सशस्त्र बलों ने मात्र 22 मिनट में 22 अप्रैल की घटना का बदला लिया. उन्होंने कहा कि भारत ने साबित कर दिया है कि परमाणु ब्लैकमेलिंग अब काम नहीं आएगी और न ही भारत इस परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा. पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. और आज तक, उनके कई एयरबेस आईसीयू में हैं." उन्होंने कहा कि हमने सिंदूर से लेकर सिंधु तक पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की. पीएम ने कहा कि भारतीय सेना के हमलों में भारी नुकसान होने के बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमले बंद करने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि अब हमले रोक दीजिए, हम और नुकसान नहीं झेल सकते. 

खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर अभी जारी है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने 'दुस्साहस की कल्पना की तो, उसे करारा जवाब दिया जाएगा.