menu-icon
India Daily

मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, नासिक और पालघर में रेड अलर्ट जारी

महाराष्ट्र में रविवार को भारी बारिश के कारण कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई, नासिक, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और पुणे के लिए चेतावनी दी गई है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
file photo
Courtesy: social media

मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश के चलते रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासकर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में त्योहारों के सीजन में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. नासिक में गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है.

IMD के अनुसार, मुंबई और उपनगरों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं नासिक, पालघर, धुले और नंदुरबार में आज शाम 7 बजे तक रेड अलर्ट जारी है. ठाणे और रायगढ़ में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इस वजह से 30 सितंबर तक मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा.

पालघर में स्कूल और कॉलेज बंद

पालघर जिले में रेड अलर्ट जारी होने के कारण प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को सोमवार, 29 सितंबर 2025 को बंद रखने का आदेश दिया है. इस कदम का मकसद बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. जिले के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई हैं.

नासिक में गोदावरी नदी का खतरा

नासिक में भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. रामकुंड क्षेत्र में कुछ छोटे मंदिर जलमग्न हो गए हैं, जिनमें प्रसिद्ध दुतोंड्या मारुति मंदिर और गोदा घाट शामिल हैं. कलेक्टर जलज शर्मा ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं.

त्योहारों के बीच सतर्कता

नवरात्री के अवसर पर वानी में सप्तश्रृंग गढ़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं. प्रशासन ने कहा है कि नागरिकों को दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए और भीड़ में असावधानी न बरतें. यह अलर्ट और बंदिशें जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं, ताकि बारिश और नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच कोई अप्रिय घटना न हो.

सम्बंधित खबर