IAS Soumya Jha: इस वक्त एक यंग ऑफिसर चर्चा में हैं. इनका नाम नाम सौम्या झा है. हाल फिलहाल में उन्होंने राजस्थान के टोंक जिले के कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला है. जिले की डीएम बनते ही यंग कलेक्टर सौम्या ने वो बड़ा कदम उठाया है. वर्षों से आबादी क्षेत्र में चल रहे एक दर्जन से अधिक अवैध बूचड़खानों को बंद करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए थे. लेकिन यंग आईएस ऑफीसर सौम्या झा टोंक की कलेक्टर बनते ही दर्जन से अधिक अवैध बूचड़खानों को सीज करवा दिया. इन अवैध बूचड़खानों की बदबू की वजह से आसपास के लोगों का जीना हराम हो गया था.
अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आईएएस सौम्या झा ने अवैध बूचड़खानों को सील करने का आदेश दिया. इस संबंध में पहले 3 सदस्यी कमेटी भी गठित की गई थी.
कलेक्टर बनते ही लिया बड़ा एक्शन