Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रातभर मूसलाधार बारिश हुई जिसके चलते ब्यास नदी उफान पर आ गई. इसके कारण करसोग, धरमपुर, पंडोह और थुनाग इलाकों में बाढ़ आ गई. गांवों और बाजारों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले, क्योंकि उफनती हुई धाराएं और नदियां इलाकों में घुस गईं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज राज्य के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है.
करसोग के मेगली गांव में मौजूद एक नाला किनारों को तोड़कर सीधे रिहायशी इलाकों से होकर बह गया. करीब आठ घरों को नुकसान पहुंचा और करीब दो दर्जन वाहन या तो डूब गए या बह गए. पंडोह की बात करें तो यहां एक उफनते नाले ने रिहायशी बस्तियों में पानी भर गया. इससे लोगों को घर से निकलना पड़ा. स्थानीय पुलिस शिविर ने आपातकालीन आश्रय देने के लिए भी कदम उठाए.
#WATCH | Mandi | Due to very heavy rainfall in the region, the Beas River is experiencing severe flooding.
— ANI (@ANI) July 1, 2025
The India Meteorological Department (IMD) has issued a red alert in Himachal Pradesh. pic.twitter.com/dGD7ZSpIjl
धरमपुर में नदी का जलस्तर सामान्य स्तर से करीब 20 फीट ऊपर देखा गया. इससे बाजार और बस स्टैंड में पानी भर गया. वहीं, थुनाग में सड़क, नाले में तब्दील हो गई, जिससे घरों में पानी घुस गया. भारी बारिश से चंडीगढ़-शिमला हाईवे, रेल लाइन प्रभावित हुई. हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ के कारण 129 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. इसमें चंडीगढ़-शिमला हाईवे जैसे प्रमुख मार्ग शामिल हैं. साथ ही रेल सर्विसेज भी प्राभवित हुईं.
#WATCH | Morning visuals from Himachal Pradesh's Mandi, where the water level in the River Beas has risen due to incessant heavy rainfall in the State.
— ANI (@ANI) July 1, 2025
A 'red alert' for heavy to very heavy rainfall has been issued in the district. pic.twitter.com/pgCJC8yIR9
IMD ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें मंडी, शिमला, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर, ऊना, कुल्लू और चंबा शामिल हैं. इन इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे अचानक बाढ़, भूस्खलन और बुनियादी ढांचे के ढहने का खतरा है. धर्मशाला, कुल्लू और सोलन के लिए भी ऑरेंज अलर्ट लागू है. इसके अलावा 7 जुलाई तक लगातार आंधी-तूफान, तेज हवाओं और तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.
हिमाचल प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने मनाली, बंजार और मंडी और कुल्लू के कुछ हिस्सों जैसे उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. साथ ही राज्य में इमरजेंसी टीमें भेजी हैं.