menu-icon
India Daily

2 करोड़ की वसूली में फरार इंफ्लुएंसर किर्ती पटेल गिरफ्तार, पुलिस के नाक तले घूम रही थी खुलेआम

गुजरात के कपोदरा पुलिस ने आखिरकार उस कुख्यात हिस्ट्रीशीटर किर्ती पटेल उर्फ किर्ती अदालजा को गिरफ्तार कर लिया है, जो 2 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में एक साल से फरार चल रही थी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gujarat News
Courtesy: Social Media

Gujarat News: गुजरात के कपोदरा पुलिस ने आखिरकार उस कुख्यात हिस्ट्रीशीटर किर्ती पटेल उर्फ किर्ती अदालजा को गिरफ्तार कर लिया है, जो 2 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में एक साल से फरार चल रही थी. हैरानी की बात ये है कि फरारी के दौरान भी किर्ती सोशल मीडिया पर लगातार ऐक्टिव थी. वह इंस्टाग्राम पर कई वीडियो पोस्ट कर रही थी और पब्लिक इवेंट्स में भी नजर आ रही थी, जबकि पुलिस उसे ढूंढ रही थी.

जोन-1 के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) आलोक कुमार ने बताया कि किर्ती और उसके छह साथियों ने 2 जून 2024 को एक सूरत के बिल्डर वाजू कटरोडिया को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल किया था. आरोपी लगातार अपना ठिकाना, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बदल रही थी. आखिरकार पुलिस ने उसे अहमदाबाद के सरखेज इलाके से गिरफ्तार किया.

आपत्तिजनक तस्वीरें ली 

एफआईआर के मुताबिक, पहले से संपत्ति विवाद में उलझे विजय सवानी ने वाजू कटरोडिया को बदनाम करने के लिए किर्ती की मदद ली. इसके बाद जाकिर पठान नाम के व्यक्ति ने कटरोडिया से संपर्क किया और कहा कि वो विवाद को सुलझाना चाहता है. वह कटरोडिया को एक फार्महाउस पर ले गया, जहां जानवी उर्फ मनीषा गोस्वामी पहले से मौजूद थी. फार्महाउस में कटरोडिया को शराब पिलाई गई और जानवी के साथ उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें ली गईं. इन तस्वीरों का इस्तेमाल किर्ती ने सोशल मीडिया पर उसे बदनाम करने के लिए किया.

किर्ती पटेल के खिलाफ कई  FIR दर्ज

किर्ती पटेल का नाम सोशल मीडिया पर गाली-गलौच और धमकाने वाले पोस्ट्स के लिए बदनाम रहा है. उसके खिलाफ गुजरात के अलग-अलग थानों में अब तक करीब 10 एफआईआर दर्ज हैं. 2020 में पूणा पुलिस ने उस पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया था. वहीं, अहमदाबाद के वस्त्रापुर थाने में उस पर वसूली का मामला चल रहा है. गांधीनगर, पाटन, जूनागढ़ और सूरत ग्रामीण में भी उसके खिलाफ शराबबंदी, मारपीट और धमकाने जैसे केस दर्ज हैं.