RSOS 10th 12th result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को एक बड़ा अपडेट दिया है. जो छात्र 10वीं 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे उनका रिजल्ट आज जारी होने वाला है. बोर्ड की मानें को रिजल्ट गुरुवार 19 जून को सुबह 11.30 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट -rsos.rajasthan.gov.in या rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
परीक्षा का रिजल्ट शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा शिक्षा संकुल परिसर से सुबह 11:30 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. बता दें कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई के बीच आयोजित की गई थीं.
चरण 1 – आरएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
चरण 2 – होम पेज पर उपलब्ध आरएसओएस कक्षा 10वीं/12वीं परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें,
चरण 3 – आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
चरण 4 – आपके परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
चरण 5 – परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रति प्रिंट आउट लें.
परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को 10वीं और 12वीं में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. हालांकि, जो छात्र परीक्षा में असफल होंगे, उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल: 10वीं एवं 12वीं का परिणाम 19 जून को होगा जारी
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) June 17, 2025
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर द्वारा मार्च–मई 2025 सत्र में आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम 19 जून 2025 को घोषित किया जाएगा। माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा परीक्षा परिणाम…
पिछले साल राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं में 80.33 फीसदी छात्र पास हुए थे. इसमें से लड़कों का पास प्रतिशत 66.80% और लड़कियों का पास प्रतिशत 90.44% रहा था. इसके अलावा 12वीं में 63.09 फीसदी छात्र सफल हुए थे. इंटरमीडिएट में 62.08% लड़के और 63.84% लड़कियां सफल रहीं.