menu-icon
India Daily

मुकेश कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया रहस्यमयी पोस्ट, हर्षित राणा को टीम में शामिल करने के बाद छलका दर्द!

Mukesh Kumar: भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रहस्यमयी पोस्टा साझा किया है. उनका ये पोस्ट मौजूदा समय में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Mukesh Kumar
Courtesy: Social Media

Mukesh Kumar: भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से ठीक दो दिन पहले, 18 जून को एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस पोस्ट ने क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का माहौल बना दिया, खासकर तब जब भारतीय टीम में हर्षित राणा को शामिल किया गया. 

मुकेश कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "कर्मा कभी माफ नहीं करता." हालांकि, ये पोस्ट उन्होंने क्यों किया है, इसको लेकर कोई भी अधिक जानकारी नहीं दी है. जिससे फैंस के बीच कयासों का दौर शुरू हो गया. यह पोस्ट तब आई जब एक दिन पहले, 17 जून को, भारतीय टेस्ट टीम में हर्षित राणा को कवर के तौर पर शामिल किया गया था. राणा, जो अपनी हिट-द-डेक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, को बंगाल के इस तेज गेंदबाज के ऊपर तरजीह दी गई.

हर्षित राणा की एंट्री, मुकेश की अनदेखी?

मुकेश कुमार ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेला था. उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली, जिससे उनके फैंस निराश हैं. मुकेश की गेंदबाजी में सीम मूवमेंट की खासियत है और कई फैंस का मानना है कि वे इंग्लिश पिचों पर कारगर साबित हो सकते थे. हर्षित राणा को टीम में शामिल करने के फैसले ने मुकेश के फैंस को और नाराज कर दिया.

फैंस ने जताई सहानुभूति

सोशल मीडिया पर मुकेश की इस स्टोरी को देखकर फैंस ने उनकी स्थिति पर सहानुभूति जताई. एक यूजर ने लिखा, "मुकेश कुमार की मेहनत को देखकर दुख होता है. उन्होंने पिछले 11 घरेलू मैचों में लगभग 44 विकेट लिए लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला. दूसरी तरफ, हर्षित राणा, जिन्होंने सिर्फ 13 घरेलू मैच खेले, उन्हें टीम में रखा गया. आखिर रणजी ट्रॉफी में मेहनत करने का क्या फायदा?"

मुकेश का टेस्ट करियर

मुकेश ने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं- एक वेस्टइंडीज में, एक दक्षिण अफ्रीका में और एक भारत में. हालांकि, 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके बाद से वे भारतीय टेस्ट टीम की योजनाओं से बाहर हैं. फिर भी, उनकी घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी ने उन्हें फैंस का पसंदीदा बनाया हुआ है.