नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जल्द ही एक विश्वस्तरीय खेल सुविधा का तोहफा मिलने वाला है. खेल मंत्रालय के उच्चाधिकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को ध्वस्त करके उसके स्थान पर एक विशाल 'स्पोर्ट्स सिटी' का निर्माण किया जाएगा. यह महत्वाकांक्षी परियोजना करीब 102 एकड़ के विस्तृत क्षेत्र में फैली होगी, जो दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल बुनियादी ढांचे से लैस करेगी.
इस नई स्पोर्ट्स सिटी के डिजाइन और निर्माण के लिए विदेशी मॉडलों का गहन अध्ययन किया जा रहा है. विशेष रूप से कतर और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अपनाए गए उन्नत खेल मॉडलों को अपनाने पर विचार विमर्श चल रहा है. इन देशों में खेल सुविधाएं न केवल आधुनिक तकनीक से युक्त होती हैं, बल्कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, दर्शकों की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दी जाती है. मंत्रालय का उद्देश्य दिल्ली में ऐसा खेल केंद्र विकसित करना है जो वैश्विक मानकों पर खरा उतरे और भारतीय एथलीटों को विश्व स्तर की तैयारी का अवसर प्रदान करे.
वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम जिस भूमि पर स्थित है उसे पूर्ण रूप से पुनर्विकसित किया जाएगा. नई स्पोर्ट्स सिटी का कुल क्षेत्रफल 102 एकड़ होगा, जो इसे भारत की सबसे बड़ी और आधुनिक खेल सुविधाओं में शुमार करेगा. यह परिसर केवल एक स्टेडियम तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि विभिन्न खेलों के लिए समर्पित कई सुविधाएं शामिल होंगी. इसमें प्रशिक्षण केंद्र, जिम्नेजियम, स्विमिंग पूल, इंडोर और आउटडोर कोर्ट्स, साथ ही रिहैबिलिटेशन सेंटर और होस्टल जैसी व्यवस्थाएं होंगी.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को 1982 के एशियन गेम्स के लिए बनाया गया था. बाद में 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए रेनोवेट किया गया था. यह लंबे वक्त से भारत के सबसे मशहूर मल्टी-स्पोर्ट्स वेन्यू में से एक रहा है. करीब 60 हजार लोगों की कैपेसिटी वाले इस स्टेडियम में बड़े एथलेटिक्स इवेंट, फुटबॉल मैच, बड़े कॉन्सर्ट और राष्ट्रीय समारोह, जिनमें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम भी शामिल हैं आयोजित किए गए हैं.
यह परियोजना न केवल दिल्ली के खेल परिदृश्य को बदल देगी, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम करेगी. आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ स्पोर्ट्स सिटी पर्यावरण अनुकूल डिजाइन, स्मार्ट तकनीक और सस्टेनेबल ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करेगी. इससे न केवल खिलाड़ियों को लाभ होगा बल्कि दर्शक भी विश्वस्तरीय अनुभव प्राप्त कर सकेंगे.