menu-icon
India Daily

दिल्ली में होने वाले G20 Summit को देखते हुए सजा गया नोएडा, विदेशी मेहमान इंडस्ट्रलिस्ट से करेंगे मुलाकात

G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए सेक्टर 14ए स्थित नोएडा गेट को भव्य बनाया गया है. पूरे नोएडा को तिरंगे के रंग में रंग दिया गया है.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
दिल्ली में होने वाले G20 Summit को देखते हुए सजा गया नोएडा, विदेशी मेहमान इंडस्ट्रलिस्ट से करेंगे मुलाकात

G20 Summit In Delhi: आगामी 9-10 सिंतबर भारत के लिए बेहद खास होने वाला है. भारत पहली बार विश्व के 20 शक्तिशाली देशों के समूह G20 की मेजबानी करेगा. इस मौके पर पूरी दिल्ली (Delhi) और दिल्ली के प्रवेश द्वारों को सजाया जा रहा है. ऐसे में नोएडा में (Noida) भी भव्य तैयारी की गई है. पूरे नोएडा को खूबसूरत रोशनी और झालरों से सजा दिया गया है. G20 समिट में शामिल होने वाले देशों के कई मेहमान नोएडा भी आएंगे और बड़े इंडस्ट्रलिस्ट से बात भी करेंगे.

तिरंगे के रंग में रंगा नोएडा
G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए सेक्टर 14ए स्थित नोएडा गेट को भव्य बनाया गया है. पूरे नोएडा को तिरंगे के रंग में रंग दिया गया है. नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Chief Executive officer) लोकेश एम बताते हैं कि नोएडा गेट में 86.22 लाख रुपए लगाए गए हैं, डिजाइन भी चेंज किया गा है, लाइट्स भी अच्छी लगाई गई हैं ताकि नोएडा विश्व में अपनी पहचान बना सके. 

देखें गौतमबुद्ध की  शानदार प्रतिमा
लोकेश एम बताते हैं कि पेड़ पौधे और फूल भी लगाए गए हैं. सेक्टर14 ए स्थित गेट के पास गौतमबुद्ध की प्रतिमा लगी है उसे भी सुंदर रेशनी से सजाया गया है.

noida g20
 

मेहमान नोएडा के रास्ते जाएंगे आगरा-मथुरा
G20 में हिस्सा लेने के लिए जो मेहमान आ रहे हैं उनकी योजना दिल्ली के साथ-साथ आगरा, मथुरा जैसे स्थानों पर भी जाने की है. नोएडा अथॉरिटी और नोएडा ट्रैफिक से मिली जानकारी के अनुसार आगरा और मथुरा जाने के लिए विदेशी मेहमान नोएडा का रास्ता ही लेंगे. ऐसे में नोएडा का महत्व और ओभी बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: क्या भारत और इंडिया नाम को लेकर संविधान संशोधन की तैयारी कर चुकी है मोदी सरकार, सामने आई ये बड़ी जानकारी