CP Radhakrishnan filed nomination: सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत एनडीए के कई अन्य सांसद मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने.
नामांकन के समय जेडीयू से ललन सिंह और संजय झा, लोजपा (रामविलास) से चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के अलावा और भी कई नेता मौजूद थे. यह घटना आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की मजबूत स्थिति और एकता को दर्शाती है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi shakes hands with NDA candidate for Vice President post, C.P. Radhakrishnan after the filing of nomination for the VP election. pic.twitter.com/7cksi406bW
— ANI (@ANI) August 20, 2025
सी.पी. राधाकृष्णन, जो वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, ने निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्रों के चार सेट सौंपे. नामांकन के दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और एनडीए के अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे. इस दौरान एनडीए ने अपनी एकजुटता और रणनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया.
सी.पी. राधाकृष्णन कौन हैं?
सीपी राधाकृष्णन ने का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था. वे एक अनुभवी राजनेता और प्रशासक हैं. वह लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे हैं और तमिलनाडु में कोयंबटूर से दो बार सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा, वह महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.
राधाकृष्णन के सामने विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. दोनों उम्मीदवार दक्षिण से हैं. रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन काउंटिंग भी होगी.