KCR health Update: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की शुक्रवार को अपने फार्महाउस पर गिरने के बाद सफल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें दो से तीन दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. बीआरएस की ओर से ट्विटर पर लिखा गया है कि केसीआर के कूल्हे की हड्डी की रिप्लेसमेंट सर्जरी यशोदा डॉक्टरों के मार्गदर्शन में पूरी हुई.
स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करने वाले डॉक्टरों ने खुलासा किया कि केसीआर की सर्जरी सफल रही है. उन्होंने कहा कि सर्जरी के बाद शरीर की रिकवरी भी अच्छी है. सफल ऑपरेशन के बाद केसीआर को ऑपरेशन थिएटर से जनरल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि केसीआर को पूरी तरह से ठीक होने में 6 से 8 हफ्ते लगेंगे.
యశోద డాక్టర్ల ఆధ్వర్యంలో విజయవంతంగా ముగిసిన కేసీఆర్ గారి తుంటి ఎముక మార్పిడి శస్త్ర చికిత్స..
హెల్త్ బులిటెన్ విడుదల చేసిన డాక్టర్లు.. కేసీఆర్ గారికి నిర్వహించిన సర్జరీ విజయవంతం అయినట్లు వెల్లడించారు. ఈ శస్త్రచికిత్సకు ఆయన శరీరం బాగానే సహకరించిందని వారు తెలిపారు. సర్జరీ విజయవంతం… pic.twitter.com/YsxJWiHSlh— Telangana With KCR (@TSwithKCR) December 8, 2023Also Read
बीआरएस नेता दासोजू श्रवण ने कहा कि तेलंगाना के पूर्व सीएम और बीआरएस पार्टी के राष्ट्रीय नेता केसीआर की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी सफल रही है. लगभग डेढ़ घंटे में डॉक्टरों ने गंभीर सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है. उन्हें पूरा विश्वास है कि करीब 2 से 3 दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केसीआर के साथ तेलंगाना की 4 करोड़ आबादी का आशीर्वाद है.
उन्होंने कहा कि करीब छह से आठ सप्ताह के बाद हम फिर से तेलंगाना के लोगों की सेवा में वापस आ जाएंगे. यशोदा अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि केसीआर अपने बाथरूम में गिर गए और बाएं कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया, जिसे बदलने के लिए सर्जरी की गई है.