menu-icon
India Daily

राजस्थान पर कौन करेगा 'राज'? मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी CM फेस पर जल्द ही सस्पेंस होगा 'साफ'

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरे के लिए भाजपा का मंथन जारी है. राजस्थान में राजनाथ, मध्य प्रदेश में मनोहर लाल खट्टर और छत्तीसगढ़ में अर्जुन मुंडा समेत नियुक्त किए गए हैं नौ पर्यवेक्षक.

Naresh Chaudhary
Edited By: Naresh Chaudhary
election results 2023, BJP, CM Face

हाइलाइट्स

  • राजस्थान भेजे गए हैं राजनाथ, विनोद तावड़े और सरोज पांडे
  • मनोहर लाल, डॉ. के लक्ष्मण और आशा लकड़ा एमपी के पर्यवेक्षक

Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh BJP CM Face: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. अब तीनों ही राज्यों में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के सामने सीएम फेस चुनने की चुनौती है. पार्टी के शीर्ष नेता जोर-शोर से मंथन में लगे हैं. हाल ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से तीनों राज्यों में 9 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है.

राजनाथ सिंह को राजस्थान की कमान सौंपी गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा हो सकती है. हालांकि सूत्रों की मानें तो रविवार को छत्तीसगढ़ और सोमवार को मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक है. वहीं राजस्थान में राजनाथ सिंह मोर्चा संभाले हुए हैं.

राजस्थान में चल रहा है मैराथन मंथन

राजस्थान में सीएम फेस के लिए काफी माथापच्ची हो रही है. वसुंधरा राजे करीब तीन दिन से दिल्ली में डेरा जमा हुए हैं. पहले उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. उधर, सीएम की रेस में बाबा बालकनाथ का नाम सबसे आगे चल रहा है. उनके साथ किरोड़ी लाल मीणा और दीया कुमारी का नाम भी लिस्ट में है. हालांकि केंद्रीय नेतृत्व ने राजनाथ सिंह को यहां पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है. जल्द ही यहां सीएम फेस के नाम की घोषणा हो सकती है.

मध्य प्रदेश में मनोहर चुनेंगे सीएम 

मध्य प्रदेश में भी सीएम फेस को लेकर कवायद तेज है. यहां 3 दिसंबर को भारी बहुमत से जीती भाजपा के बाद अब लोगों को मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार है. हालांकि एमपी के लिए भाजपा अध्यक्ष की ओर से पर्यवेक्षक तय किए गए हैं. नड्डा ने मनोहर लाल खट्टर, डॉ. के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को यह जिम्मेदारी सौंपी है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार यानी 11 दिसंबर को यहां विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. 

छत्तीसगढ़ में तीन नामों पर चर्चा, विधायक दल की होगी बैठक

वहीं छत्तीसगढ़ में भी कल यानी रविवार को भाजपा की ओर से विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनेवाल और दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. हालांकि यहां सीएम की रेस में तीन नाम रेणुका सिंह, लता उसेंडी और गोमती राय है. भाजपा की ओर से इस बार प्रयास है कि राज्य में किसी आदिवासी चेहरे को सीएम बनाया जाए. उधर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.