Rajasthan CM Face Baba Balaknath: राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम की दौड़ में सबसे आगे चल रहे बाबा योगी बालकनाथ के एक ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज कर दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत कुछ सीखना है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया और मीडिया में चल रही अटकलों को भी रोकने का प्रयास किया है. माना जा रहा है कि बाबा बालकनाथ ने अपना नाम अप्रत्यक्ष रूप से वापस ले लिया है, हालांकि अंतिम फैसला भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का होगा.
सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए एक पोस्ट में बाबा योगी बालकनाथ ने लिखा है कि पीए मोदी के नेतृत्व में जनता ने उन्हें पहली बार सांसद और अब विधायक बनाया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि चुनाव नतीजों के बाद सोशल मीडिया और मीडिया में जो चर्चाएं चल रही हैं, उन्हें नजर अंदाज करें. इसके बाद योगी ने लिखा कि उन्हें अभी पीएम मोदी के नेतृत्व में अनुभव प्राप्त करना है.
पार्टी व प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया।चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें।मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।
— Yogi Balaknath (@MahantBalaknath) December 9, 2023Also Read
राजस्थान में भाजपा ने 115 विधानसभा सीटें जीती हैं. प्रचंड बहुमत के साथ ही अभी सीएम फेस के लिए चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. हालांकि राजस्थान सीएम के नाम की लिस्ट में कई नाम हैं. इनमें से बाबा योगी बालकनाथ का नाम सबसे आगे है. उधर वसुंधरा राजे बुधवार यानी छह दिसंबर से दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. उन्होंने नड्डा से लेकर अमित शाह तक से मुलाकात की है.