menu-icon
India Daily

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे देवेगौड़ा, 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तस्वीर कर दी साफ!

कर्नाटक में BJP अपने नये साथी JDS के साथ लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने की रणनीति बना रही है. इसी बीच जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का बड़ा बयान सामने आया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Deve Gowda

हाइलाइट्स

  • रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे देवेगौड़ा
  • 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगे पूर्व पीएम देवेगौड़ा

नई दिल्ली: कर्नाटक में BJP अपने नये साथी JDS के साथ लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने की रणनीति बना रही है. इसी बीच जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का बड़ा बयान सामने आया है. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर देवेगौड़ा ने कहा "मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मैं अब 90 साल का हो गया हूं. हमें जो भी सीट मिलेंगी, जहां भी जरूरी होगा, मैं वहां जाऊंगा और चुनाव प्रचार में हिस्सा लूंगा"

2019 लोकसभा देवगौड़ा की हुई थी करारी हार 

दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा कर्नाटक की तुमकुर लोकसभा सीट से चुनाव हार गए थे. देवगौड़ा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार जीएस बसवराज से 13,000 से अधिक वोटों के अंतर से हार गए. बीजेपी को बासवराज को 5,96,127 वोट जबकि देवगौड़ा को 5,82,788 मिले है. उसके बाद 2020 में देवगौड़ा राज्यसभा के लिए चुने गए.  

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे देवेगौड़ा 

पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 11 दिन का विशेष अनुष्ठान करने के लिए पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह 22 जनवरी को अपनी पत्नी चेन्नम्मा के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने से कांग्रेस शीर्ष नेताओं के फैसले के बाद देवेगौड़ा ने यह बड़ा बयान दिया है. 

JDS और BJP गठबंधन का क्या होगा सीट शेयरिंग फॉर्मूला? 

जेडीएस और बीजेपी के गठबंधन को लेकर बीते दिनों दोनों पार्टीयों के शीर्ष स्तर पर गठबंधन का ऐलान हुआ था. सियासी चर्चाओं की मानें तो जेडीएस ने बीजेपी के सामने चार लोकसभा सीटों की डिमांड रखी है. जिसको लेकर दोनों पार्टियों के आलाकमान के बीच बातचीत का दौर जारी है. JDS कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से पांच सीटें मांड्या, हासन, तुमाकुरु, चिकबल्लापुर और बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी जताई थी लेकिन 4 सीटों पर दोनों के बीच सहमति बन पाई. ऐसे मे बीजेपी और जेडीएस गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर जल्द तस्वीर जल्द साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है. अब ऐसे में दक्षिण के तमाम राज्यों में  INDIA और NDA गठबंधन के बीच जोरदार चुनावी मुकाबले के आसार नजर आ रहे है.