menu-icon
India Daily

जेपी नड्डा, अमित शाह समेत BJP के ये नेता प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल, जानें किसे मिला निमंत्रण

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी निमंत्रण दिया गया है. 

Avinash Kumar Singh
Edited By: Avinash Kumar Singh
Ram Mandir

हाइलाइट्स

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अमित शाह को मिला निमंत्रण
  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए जेपी नड्डा को मिला निमंत्रण

नई दिल्ली: रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को मिलने लगा है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी निमंत्रण दिया गया है. 

जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह को मिला रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

VHP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भारत के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री राजनाथ सिंह और भारत के गृह मंत्री एवं जिनका राम मंदिर की वर्तमान स्थिति लाने में महत्वपूर्ण योगदान है अमित शाह को 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सौंपा. जगत प्रकाश नड्डा जी ने निमंत्रण स्वीकार किया और कहा कि वह आएंगे. अमित शाह और राजनाथ सिंह ने मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया तथा कहा कि वे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से चर्चा करके आने व दर्शन करने की तिथि शीघ्र तय करेंगे. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार व मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और RSS के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल मौजूद रहे."

केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक को प्राण प्रतिष्ठा का मिला निमंत्रण 

वहीं रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम को निमंत्रण दिया गया है. केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. केशव प्रसाद मौर्य एक्स पोस्ट पर लिखा "लखनऊ आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मा0 प्रांत संघचालक  कृष्ण मोहन जी, प्रान्त संपर्क प्रमुख  गंगा सिंह जी प्रशांत जी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के माध्यम से 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण प्राप्त हुआ, एक रामभक्त के रूप में आज अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहा हूं. श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रारंभ से प्राण प्रतिष्ठा तक का हिस्सा बनूँगा, इसके लिए प्रभु श्रीराम जी और हनुमान जी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं!"

'अपनी प्रसन्नता को शब्दों में परिभाषित करने में असमर्थ'

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक्स पोस्ट पर लिखा "आज आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत से कृष्ण मोहन जी (माननीय प्रान्त संघचालक), गंगा सिंह जी (प्रान्त सम्पर्क प्रमुख), प्रशान्त भटिया जी (विशेष संपर्क प्रमुख), अनिल जी (विभाग प्रचारक लखनऊ), जतिन जी, धनंजय जी द्वारा प्रभु श्री राम मंदिर में होने वाली भव्य, ऐतिहासिक, गौरवशाली "प्राण प्रतिष्ठा" का निमंत्रण मिला, हृदय आनंदित है, रोम रोम प्रफुल्लित है, अपनी प्रसन्नता को शब्दों में परिभाषित करने में असमर्थ हूं. इस ऐतिहासिक, गौरवमयी क्षण का साक्षी बनने का परम सौभाग्य देने के लिए आप सभी का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं."

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को मिला निमंत्रण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया गया है. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और आरएसएस नेता राम लाल ने राष्ट्रपति को निमंत्रण पत्र दिया. निमंत्रण पत्र देने को लेकर VHP ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र सौंपा गया. उन्होंने  इस पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया और कहा कि वो अयोध्या आने के लिए शीघ्र ही समय तय करेंगी. वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया. इस दौरान धनखड़ ने कहा कि वह अपनी तीन पीढ़ियों के साथ निश्चित तौर पर अयोध्या धाम जाएंगे और अपनी यात्रा के बारे में जल्द ही जानकारी साझा करेंगे.