menu-icon
India Daily

Rajasthan News: डूंगरपुर के जंगल में पेड़ से लटका मिला छात्र-छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जंगल में एक छात्र और छात्रा के शव पेड़ से लटके पाए गए. यह मामला बुधवार को सामने आया, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Dungarpur Rajasthan
Courtesy: x

जयपुर, 29 जनवरी : राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जंगल में एक छात्र और छात्रा के शव पेड़ से लटके पाए गए. यह मामला बुधवार को सामने आया, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और अब तक मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है.

इस मामले में रामसागड़ा थाने के प्रभारी गोपाल नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि शवों को मंगलवार देर रात अस्पताल भिजवा दिया गया और पीड़ित परिवारों को सूचित कर दिया गया।

मृतक छात्रों की पहचान

शवों की पहचान चेतन (18 वर्ष) जो 12वीं कक्षा का छात्र था और लड़की (15 वर्ष)  जो नौवीं कक्षा के छात्रा के रूप में हुई है.  

घटना के कारणों की जांच जारी

पुलिस का कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई साजिश। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या दोनों के बीच कोई व्यक्तिगत संबंध था, या फिर इस घटना के पीछे कोई अन्य कारण है.

गांव में पसरा मातम, परिजन सदमे में

इस मौत की खबर के बाद गांव में मातम का माहौल है। पीड़ित परिवारों ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है और वे बेहद सदमे में हैं.

पुलिस के बयान और आगामी कार्रवाई

रामसागड़ा थाना अधिकारी गोपाल नाथ ने कहा, "हम पूरी घटना की गहराई से जांच कर रहे हैं. दोनों मृतकों के कॉल डिटेल्स और अन्य सुरागों को खंगाला जा रहा है ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके."पुलिस द्वारा जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)