menu-icon
India Daily

'मोदी जी खोखले भाषण देना बंद करो, सिर्फ ये बताओ कि आपने पाकिस्तान पर...', राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से पूछे तीन सवाल

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए एक भाषण का वीडियो शेयर करते हुए पीएम पर करारा हमला बोला है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Congress leader Rahul Gandhi asked three questions to Prime Minister Narendra Modi regarding Operati

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए एक भाषण का वीडियो शेयर करते हुए पीएम पर करारा हमला बोला है. एक्स पर पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए. यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी से तीन सवाल भी पूछे.

राहुल गांधी ने शेयर किया पीएम मोदी का वीडियो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सीजफायर को लेकर जानकारी दे रहे हैं. वीडियो में पीएम कह रहे हैं, 'हमने संघर्षविराम पर तब विचार किया जब पाकिस्तान की ओर से यह कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा.'

 

राहुल गांधी ने दागे तीन सवाल
इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी से तीन सवाल पूछ लिए. राहुल गांधी ने लिखा-  मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए. सिर्फ इतना बताइए:
1. आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?
2. ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?
3. आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच उन्होंने ही सीजफायर कराया है. हालांकि भारत ने ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह समझौता पूरी तरह से द्विपक्षीय था.