Congress Leader Nana Patole: कांग्रेस नेता नाना पटोले ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारत की हालिया सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी टिप्पणी से एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने ऑपरेशन को 'बच्चों का वीडियो गेम' करार दिया, जिसके बाद काफी आलोचना हुई.
नाना पटोले का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को 'बच्चों का वीडियो गेम' का नाम दिया. साथ ही नाना पटोले ने दावा किया है कि पाकिस्तान को पहले से ही बता दिया गया था कि उनके कौन से बेस टारगेट किए जा रहे हैं.
‘ऑपरेशन सिंदूर म्हणजे कॉम्प्युटर गेम आहे’ असं संतापजनक वक्तव्य काँग्रेसचे नेते @NANA_PATOLE यांनी केलं आणि ‘काँग्रेस का हात पाकिस्तान के साथ’ हे पुन्हा एकदा सिद्ध झालं.
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) June 12, 2025
भारताच्या शत्रूंच्या मनात भीती निर्माण करणाऱ्या या मोहिमेची हेटाळणी करणं म्हणजे फक्त वीर जवानांचा आणि…
पटोले ने कहा, विदेश मंत्री के बयान से भी साफ हो चुका है कि पाकिस्तान को पहले ही बता दिया गया था कि किन जगहों पर हमला किया जाएगा तो आप वहां से लोगों को हटा लेना. इसका मतलब, ये वो खेल खेला गया जो खेल छोटे बच्चे कंप्यूटर पर खेलते हैं.
VIDEO | Congress leader Nana Patole on Operation Sindoor said: “The sindoor of 26 women in Pahalgam was wiped away, and the terrorists responsible have still not been found. Operation Sindoor was halted for trade interests. Trump said a dozen times that trade would stop with both… pic.twitter.com/01MQlQ3cDY
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
इतना ही नहीं पटोले ने यह भी दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर को ट्रेड के लिए रोका गया. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार कहा था कि उन्होंने दोनों देशों को धमकी दी है कि अगर संघर्ष विराम नहीं किया तो वह व्यापार रोक देंगे, इसलिए ट्रंप के आदेश पर ऑपरेशन सिंदूर को रोक दिया गया था.
मोदी सरकार से पटोले ने सवाल किया कि अब तक बैसरन घाटी में 26 लोगों की जान लेने वाले आतंकी क्यों नहीं मिले हैं? उन्होंने यह दावा भी किया कि पुलवामा हमले का सच भी अब तक सामने नहीं आया है इसलिए मोदी सरकार बार-बार झूठ न बोले.