menu-icon
India Daily

MP: 17 साल के नाबालिग से तीसरा निकाह करने की जिद पर अड़ी 35 साल की महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. हाट रोड पुलिस चौकी क्षेत्र में 35 वर्षीय एक महिला ने 17 साल के नाबालिग लड़के से निकाह करने की जिद पकड़ ली. महिला ने नाबालिग के घर पहुंचकर हंगामा मचाया और शादी की बात पर अड़ गई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ratlam News
Courtesy: social media

Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. हाट रोड पुलिस चौकी क्षेत्र में 35 वर्षीय एक महिला ने 17 साल के नाबालिग लड़के से निकाह करने की जिद पकड़ ली. महिला ने नाबालिग के घर पहुंचकर हंगामा मचाया और शादी की बात पर अड़ गई. इस घटना ने स्थानीय लोगों को चौंका दिया. नाबालिग के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार यह महिला पहले दो शादियां कर चुकी है. उसके पहले पति की मृत्यु हो चुकी है, जबकि दूसरे पति से उसका तलाक हो चुका है. महिला के दो बच्चे भी हैं, जिनमें 14 साल की बेटी और 9 साल का बेटा शामिल है. नाबालिग के पिता ने बताया कि करीब एक साल पहले एक शादी समारोह में उनके बेटे की इस महिला से मुलाकात हुई थी. इसके बाद महिला बार-बार उनके बेटे को फोन करके अपने घर बुलाने लगी. जब पिता को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने महिला से बात की. महिला ने दावा किया कि वह उनके बेटे को अपने बेटे जैसा मानती है और कोई गलत इरादा नहीं है. 

हंगामे के बाद पुलिस एक्शन

सोमवार रात करीब 10:30 बजे महिला अचानक नाबालिग के घर पहुंच गई और निकाह की जिद करने लगी. उसने कहा कि वह बिना शादी किए वहां से नहीं जाएगी. परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. हंगामा बढ़ता देख मोहल्ले में भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हाट रोड पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में लिया. दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मनीष डावर ने बताया कि महिला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, धमकी देने और अवैध कार्य के लिए मजबूर करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. 

जांच जारी

पुलिस ने महिला को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस मामले ने रतलाम में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी तथ्य सामने आ सकें.