menu-icon
India Daily

राजा रघुवंशी की कामाख्या मंदिर वाली तस्वीर, यहीं से मेघालय ले गई पत्नी सोनम

सोनम ने राजा को बताया कि उसने कामाख्या देवी मंदिर में एक मन्नत मांगी है, जिसके पूरा होने तक वह शारीरिक रूप से उनके करीब नहीं आ सकती. इस बहाने उसने राजा को पहले गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर ले जाने का प्लान बनाया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
raja Raghuvanshi
Courtesy: Social Media

मेघालय में हनीमून के नाम पर एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी को मेघालय पुलिस ने ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत सुलझा लिया है. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी. सोनम ने धार्मिक मन्नत का बहाना बनाकर राजा को गुवाहाटी और फिर शिलांग के सोहरा ले जाकर मौत के घाट उतरवा दिया.

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई थी। शादी के महज नौ दिन बाद, 20 मई को यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ. पुलिस जांच में सामने आया कि इस हनीमून की पूरी योजना सोनम ने बनाई थी. उसने टिकट बुकिंग से लेकर होटल और ट्रैवल की व्यवस्था तक सब कुछ अपने नियंत्रण में रखा. मेघालय पुलिस के अनुसार, यह हनीमून राजा के लिए छुट्टियों का बहाना नहीं, बल्कि उसकी हत्या की सुनियोजित साजिश थी.

कामाख्या देवी मंदिर में मन्नत

सोनम ने राजा को बताया कि उसने कामाख्या देवी मंदिर में एक मन्नत मांगी है, जिसके पूरा होने तक वह शारीरिक रूप से उनके करीब नहीं आ सकती. इस बहाने उसने राजा को पहले गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर ले जाने का प्लान बनाया. पुलिस को मंदिर में राजा की पूजा करते हुए तस्वीरें मिलीं, जो इस साजिश की शुरुआती कड़ी को दर्शाती हैं. इसके बाद, सोनम ने ट्रेकिंग का बहाना बनाकर राजा को शिलांग के सोहरा (चेरापूंजी) इलाके में ले गई.

‘ऑपरेशन हनीमून’ और सुपारी किलर्स

मेघालय पुलिस ने इस मामले की जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया, जिसमें 120 पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम शामिल थी. जांच में पता चला कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी. उसने मध्य प्रदेश के तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान उर्फ विक्की ठाकुर, और आनंद कुर्मी को इस काम के लिए हायर किया। ये तीनों 19 मई को गुवाहाटी पहुंच गए और एक स्थानीय लॉज में रुके. 

23 मई को सोनम और राजा शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज घूमने गए. यहीं पर सुपारी किलर्स ने राजा पर हमला किया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, राजा के सिर पर धारदार हथियार से दो गहरे वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई. उसका शव 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में मिली.