Madhya Pradesh Case Registered Against Digvijay Singh: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा के ड्राइवर की हत्या को लेकर खजुराहो थाने में धरना दिया गया था. इस दौरान दिग्विजय सिंह पूरी रात टेंट डालकर थाने में डटे रहे थे. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि दिग्विजय सिंह ने इसके लिए अनुमति नहीं ली थी. इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. अब दिग्विजय सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.
छतरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया, "अपर कलेक्टर छतरपुर का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें उल्लेख था कि जिले में आचार संहिता लागू होने के बावजूद कुछ लोगों के द्वारा थाना बिना अनुमति के थाना परिसर खजुराहो के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. 2 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इसमें कांग्रेस प्रत्याशी भी शामिल हैं."
#WATCH मध्य प्रदेश: छतरपुर में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित 60 लागों पर मामला दर्ज़ किया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
विक्रम सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,छतरपुर ने बताया, "अपर कलेक्टर छतरपुर का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें उल्लेख था कि ज़िले… pic.twitter.com/MCYF7UZs19
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने नाती राजा के ड्राइवर सलमान खान की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया था. साथ ही उन्होंने बिना अनुमति लिए कांग्रेस समर्थकों के साथ धरना दिया था. इसके बाद टेंट डालकर पूरी रात थाने में ही सोए रहे थे. बीजेपी की शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया जिसके बाद दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: पंडित नेहरू की 'आदिवासी पत्नी' ने जीवन भर झेला बहिष्कार का दंश, जानें बुधनी की कहानी