Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी में जुटे इंडिया गठबंधन को एक बार फिर एक बड़ा झटका लगा सकता है. जानकारी के अनुसार आरएलडी-सपा का गठबंधन टूट सकता है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरएलडी चीफ जयंत चौधरी बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं. खबरों की मानें तो जयंत चौधरी की पार्टी को बीजेपी ने यूपी में चार लोकसभा सीट देने की पेशकश की है.
सूत्रों की माने को आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को बीजेपी की ओर से यूपी में 4 सीट का ऑफर दिया है. इस 4 सीटों में कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा शामिल हैं. आपको बताते चलें, पूर्व में जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के बीच 7 सीटों पर सहमति बनी थी. इन 7 सीटों में बागपत,कैराना, मथुरा, मुजफ्फरनगर और हाथरस तय थे लेकिन बाकी दो अन्य सीटों पर संशय की स्थिति देखने को मिल रही थी.